Shayari Sukun Presents
shayarisukun.com
tap screen for next slide
अगले स्लाइड के लिए स्क्रीन टैप करें
जब हालात कुछ ऐसे बन जाए.. के जुबान से कुछ ना कहा जाए, समझ लेती है अनकहा दर्द.. ऐसा सिर्फ माँ ही कर सकती है…! Happy Mothers Day Maa
माँ की दुआओं से तकदीरें करवट बदलती है वो मुसीबत में साया बन कर साथ चलती हैं दुःख के बाज़ार में आज तन्हा नहीं हूँ मैं माँ तेरी यादों की शमा सदा सीने में जलती हैं Moeen
दर्द अपने सारे अब ठिकाने लग गए डूबते सफीने भी अब किनारे लग गए माँ ने डाँटा था कभी मुझे मुद्दतों पहले उसे मुस्कुराने में फिर ज़माने लग गए Moeen
बचपन का ज़माना कितना अच्छा था हर सपना तब लगता कितना सच्चा था तपती दोपहरी की तपिश से मुझे बचाने माथे पर माँ का आँचल खूब जचता था Moeen
ज़माने भर ने धुतकारा, ठुकराया जिस को माँ के सिवा फिर किस ने अपनाया उस को जिस ने कद्र ना जानी माँ की ज़माने में मर्तबा माँ का फिर हालात ने बताया उस को Moeen
जिसके दूध तो क्या आँसुवन की भी.. कीमत नहीं चुका सकते है.. उसी को हम प्यार से माँ कहते है! Happy Mothers Day to All Mothers
पूरी करने के लिए आपकी हर मन्नत.. जहां शुरू हो जाती है जद्दोजहत, मां के पैरो में होती है ऐसी जन्नत! shayarisukun.com
Next web story
shayarisukun.com
swipe up for next story
शायरियां पढ़ने के लिए शुक्रिया!