Shayari Sukun Presents

Shayari by  Allama Iqbal Sir

by shayarisukun.com

tap screen for next slide

अगले स्लाइड के लिए स्क्रीन टैप करें

अच्छा है दिल के साथ रहे पासबान-ए-अक़्ल लेकिन कभी कभी इसे तन्हा भी छोड़ दे Listen to this shayari on shayarisukun.com

अनोखी वज़्अ' है सारे ज़माने से निराले हैं ये आशिक़ कौन सी बस्ती के या-रब रहने वाले हैं ज़रूरी तो नहीं मोहब्बत लफ्ज़ुं में बयाँ हो किया सच मेरी आँखें तुम्हे कुछ नही कहेती…

जानते हो तुम भी फिर भी अजनान बनते हो इस तरह हमें परेशान करते हो.. पूछते हो तुम्हे किया पसंद है जवाब खुद हो फिर भी सवाल करते हो.. Listen this Shayari on Website

Powered by

शायरियां पढ़ने के साथ साथ  अगर आप इन्हें सुनेंगे तो  आपको और भी  सुकून मिलने की गुंजाईश रहती है, लेकर आये है आपके लिए  खास शायरियों की पेशकश,  बटन क्लिक करके विजिट करिये  और शायरियां सुनिए

माना कि तेरी दीद के क़ाबिल नहीं हूँ मैं तू मेरा शौक़ देख मिरा इंतिज़ार देख न पूछो मुझ से लज़्ज़त ख़ानमाँ-बर्बाद रहने की नशेमन सैकड़ों मैं ने बना कर फूँक डाले हैं

शाखों से टूट जाए वह पत्ते नहीं हैं हम. आंधियों से कोई कह दो, अपनी औकात में रहे..! उरूज-ए-आदम-ए-ख़ाकी से अंजुम सहमे जाते हैं कि ये टूटा हुआ तारा मह-ए-कामिल न बन जाए

पानी पानी कर गयी मुझको कलंदर की वो बात तू झुका जो ग़ैर के आगे न तन तेरा न मन तेरा Follow us on Spotify

हज़ारों साल नर्गिस अपनी बे-नूरी पे रोती है बड़ी मुश्किल से होता है चमन में दीदा-वर पैदा अपने मन में डूब कर पा जा सुराग़-ए-ज़ि़ंदगी तू अगर मेरा नहीं बनता न बन अपना तो बन

उम्र भर तेरी मोहब्बत मेरी खिदमत रही मैं तेरी खिदमत के क़ाबिल जब हुआ तो तू चल बसी.. Dr Allama Iqbal Shayari

अमल से ज़िन्दगी बनती है, जन्नत भी जहनुम भी.. यह कहा की अपनी फितरत में न नूरी है न नारी है.. Shayari Sukun shayarisukun.com

मिटा दे अपनी हस्ती को अगर कुछ मर्तबा चाहे कि दाना खाक में मिलकर गुले गुलज़ार होता है shayarisukun.com

तू ने ये क्या ग़ज़ब किया मुझको भी फ़ाश कर दिया, मैं ही तो एक राज़ था सीना-ए-काएनात में.. shayarisukun.com

आज फिर तेरी याद मुश्किल बना देगी सोने से काबिल ही मुझे रुला देगी आँख लग गई भले से तो डर है कोई आवाज़ फिर मुझे जगा देगी

मुझे रोकेगा तू ऐ नाख़ुदा क्या ग़र्क़ होने से, कि जिन को डूबना है डूब जाते हैं सफ़ीनों में Best Allama Iqbal Shayari

जमीर जाग ही जाता है अगर दिल जिंदा हो तो.. कभी गुनाह से पहले कभी गुनाह के बाद.. shayarisukun.com Allama Iqbal Shayari

खुद को कर बूलंद इतना की हर तकदीर सें पहलें अल्लाह बदे से खुद पूछें बता तेंरी रजा क्या हे shayarisukun.com

खुदा के बन्दे तो हैं हजारों बनो में फिरते हैं मारे-मारे मैं उसका बन्दा बनूंगा जिसको खुदा के बन्दों से प्यार होगा shayarisukun.com

मत तरसा इतना किसी को अपनी मोहब्बत के लिए.. किया पता तेरी महोब्बत पाने के लिए जी रहा हो कोई.. Motivational Allama Iqbal Shayari in Hindi

Arrow

Next web story

allama iqbal shayari

shayarisukun.com

swipe up for next story

शायरियां पढ़ने के लिए शुक्रिया!