Shayari Sukun Presents

Pyar bhari Shayari

by shayarisukun.com

tap screen for next slide

अगले स्लाइड के लिए स्क्रीन टैप करें

कश्ती मेरी कहीं तेरी आंखों में ना डूब जाएं पर इक चाहत है मेरी के किनारे ना आऊं.. कभी निकाल ना देना सनम रहने दे मुझे बस तेरी इन अब्सार के सागर में खो जाऊं.. -Aniket Sagar

इस कदर छाया है तेरी आशिक़ी का असर मेरे दिल में तेरी यादों की उठ रही है लहर.. हाय! घायल हो जाता हूं जब जब जानेमन तेरी पलके झुकी हुई, उठाती हो तेरी नज़र.. -Aniket Sagar

हमारी ग़जल तुम शेरों शायरी हो मेरी जिंदगी की खुली डायरी हो.. मेरा शौख, तुम हो गई मेरी आदत तुम्हीं आशिक़ी हो, तुम्हीं हो मुहब्बत.. -Aniket Sagar

उठी मौज सागर में बन के लहर यूं मेरें चाहतों का, अदब का शहर तू.. पुरी जिंदगी हो मेरी, तुम हो आयत तुम्हीं आशिक़ी हो, तुम्हीं हो मुहब्बत.. -Aniket Sagar

दूर तुमसे हूं मगर तुम जान लो, फ़िक्र तेरी हैं मिरे जज़्बात में.. आप आकर यूं ठहर जाया करो, आशिक़ी बनकर मिरे अब्सार में.. -Aniket Sagar

महकते हुस्न का तेरे मैं कदरदान हूं जाना.. एक पल भी मुझसे तुम जुदा ना होना.. -Sagar shayarisukun.com

साथ तुम्हारे जिंदगी में मेरी क्या गम हो.. दिल की जगह सीने में धड़कते सिर्फ तुम हो.. Love You Shona..!

जिंदगी से ज्यादा प्यार तुम्हें, मैं करती हूं.. मांग ले ना कोई तुम्हें दुआओं में, डरती हूं.. Visit Shayari Sukun Website

मोहब्बत की आवारगी समझ गए है हम.. कुछ इस कदर दिल में बस गए हो तुम.. 2 Line Pyar Bhari Shayari in Hindi

साथ तेरा दिल को मेरे कुछ ऐसे भा जाएगा.. पता नहीं था मुझे, प्यार तुझसे हो जाएगा.. I Love You So Much..!

Next web story

romantic poetry in urdu

shayarisukun.com

swipe up for next story

शायरियां पढ़ने के लिए शुक्रिया!