वो मौसम का होना खुशगवार तेरी मुसकानों पर लम्हें नहीं ज़िन्दगी हैं तेरा सर रखना मेरे शानों पर.. तेरा साथ हैं तो फिर क्या फिक्र मुझे ज़माने की छोड़ देते हैं अंजाम की कश्ती तूफानों पर.. -Moeen
कभी ना खत्म हो हमारी मोहब्बत के सिलसिले हर जनम में मुझे चाहत बन कर सिर्फ तू मिले.. तेरी मुस्कुराहटों से होता हैं ये अहसास मुझे किसी शाख पर जैसे कोई हसीन फूल खिले.. -Moeen
हुस्न तेरा गंगा किनारे खिलते कँवल जैसा हैं चेहरा तेरा मीर की भड़कती गज़ल जैसा हैं.. सावन में भरते हैं जिसे देख कर आहें आशिक वो बादल हवा में लहराते तेरे आँचल जैसा हैं.. -Moeen
रुखसारों पर जब पहुँचे तेरे गेसू उड़ कर बिखर गई फिज़ाओं में कोई खुशबु उड़ कर.. वो थिरकना तेरे कदमों का दिलफरेब साज़ पर करते हैं तुझे सलाम सारे घुँघरू उड़ कर.. *रुखसार: गाल *गेसू: बाल -Moeen
कागज पर चलती है अदालतें हमें तो मंजूर है आपकी नजरों के फैसले..! Romantic Poetry in Urdu shayarisukun.com
क़ुबूल है मुझे जागना भी तेरी यादों में रात भर एहसासों का सुकून तेरी, इन नींदों में कहां.. Romantic Poetry in Urdu shayarisukun.com
वह तुम्हारा 'सुनो' कह कर चुप हो जाना फिर भी मेरा सब कुछ सुन लेना.. यही तो प्यार है…! Shayari Sukun shayarisukun.com
बहक सकूँ मजाल क्या…तेरा चेहरा हैं नज़र में तेरे इश्क का ठाठें मारता…..दरिया हैं नज़र में.. गम के सारे बादल… छट गए मेरी ज़िन्दगी से जब से तेरी चाहत का उजाला समाया हैं नज़र में.. -Moeen
ऐसेही हाई क्वालिटी शायरी फोटो डाउनलोड करने के लिए शायरी सुकून वेबसाइट को विजिट करिये
जो भी कहिए हमसे सोच समझकर कहिए क्योंकि हर एक बात आपकी हम दिल से लगा लेते हैं..