Relation

Kumar Vishwas Shayari

By shayarisukun.com

March 13, 2022

Shayari Sukun

Note अगले स्लाइड पर जाने के लिए,  या फिर विज्ञापन स्किप करने के लिए स्क्रीन को टच करें

तुम्हारी और मेरी रात में बस फर्क इतना है.. तुम्हारी सो के गुजरी है, हमारी रो के गुजरी है.. -Kumar Vishwash @shayarisukun

shayarisukun.com

खुद से भी मिल ना सको इतने पास मत होना इश्क तो करना, मगर देवदास मत होना.. देखना, चाहना, फिर मांगना या खो देना ये सारे खेल है, इनमें उदास मत होना..

shayarisukun.com

वक्त के क्रूर छल का भरोसा नहीं आज जी लो, के कल का भरोसा नहीं.. दे रहे हैं वो अगले जनम की खबर जिनको अगले ही पल का भरोसा नहीं..

shayarisukun.com

shayarisukun.com

उसी की तरहा मुझे सारा जमाना चाहे वह मेरा होने से ज्यादा मुझे पाना चाहे.. मेरी पलकों से फिसल जाता है चेहरा तेरा ये मुसाफिर तो कोई ठिकाना चाहे..

मैं अपने गीतों और गजलों से उसे पैगाम करता हूं उसकी दी हुई दौलत, उसी के नाम करता हूं.. हवा का काम है चलना, दिए का काम है जलना वह अपना काम करती है, मैं अपना काम करता हूं..

shayarisukun.com

जो धरती से अंबर जोड़े, उसका नाम मोहब्बत है जो शीशे से पत्थर तोड़े, उसका नाम मोहब्बत है.. कतरा कतरा सागर तक तो जाती है हर उम्र मगर बहता दरिया वापस मोड़े, उसका नाम मोहब्बत है..

shayarisukun.com

खुद को आसान कर रही हो ना हम पे एहसान कर रही हो ना.. जिंदगी हसरतों की म य्यत है फिर भी अरमान कर रही हो ना..? #shayarisukun

shayarisukun.com

जि स्म का आखरी मेहमान बना बैठा हूं एक उम्मीद का उनवान बना बैठा हूं.. वो कहां है ये हवाओं को भी मालूम है एक बस मैं हूं जो अनजान बना बैठा हूं.. @shayarisukun

shayarisukun.com

पुरानी दोस्ती को इस नई ताकत से मत तौलो यह संबंधों की तुरपाई संयंत्रों से मत खोलो.. मेरे लहजे के छेनी से गढ़े जो देवता कल मेरे लफ्जों में मरते थे वो, अब कहते हैं मत बोलो..

shayarisukun.com

कहीं पर जग लिए तुम बिन, कहीं पर सो लिए तुम बिन भरी महफिल में भी अक्सर अकेले हो लिए तुम बिन.. यह पिछले चंद वर्षों की कमाई साथ है अपने कभी तो हंस लिए तुम बिन, कभी तो रो लिए तुम बिन..

Bewafa Shayari Photo

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button or Click on it 🙏 Thank You!

Palm Leaf