By shayarisukun.com
March 12, 2022
Note अगले स्लाइड पर जाने के लिए, या फिर विज्ञापन स्किप करने के लिए स्क्रीन को टच करें
जब कभी उसे किसी अपने ने सताया होगा उसे मेरी चाहत का ज़माना याद आया होगा.. आँसूं बहाता होगा अब वो अपनी गलती पर जब उसे किसी चाहने वाले ने रुलाया होगा.. -Moeen
shayarisukun.com
तन्हाई के आलम में घुटता एक बेघर हुँ मैं तबाहीयों का अब एक मुकम्मल मंज़र हुँ मैं.. मुझे फिर आबाद करने की गलती ना करो जा उजड़ा और फिर ना बसा वो शहर हुँ मैं.. -Moeen
shayarisukun.com
मेरे घर आओ कभी मेरी तबाही का नज़ारा देखो मेरे डूबने पर कैसे मातम करता हैं किनारा देखो.. गलती से रौशन करने निकला था ये तेरा घर आओ छत पर कभी डूब गया वो सितारा देखो.. -Moeen
shayarisukun.com
तेरी बेवफाई का जनाज़ा सरे महफिल उठाते रहे तेरे ठुकराने के बावजूद चाहत के गीत सुनाते रहे.. उसे ज़माने के निसाबों में लिखा गया एक गलती देने ज़माने को रौशनी हम अपना घर जलाते रहे.. -Moeen
shayarisukun.com
वो मुझ से मिलने आया मुझे दफनाने के बाद वो भी उदास रहा बरसों मुझे ठुकराने के बाद.. तुझे टूट कर चाहने की गलती हम करते रहे वो खुशीया मनाते रहे मेरा घर जलाने के बाद.. -Moeen
shayarisukun.com
उसूलों को भी मेरे खुद छोड़ चला हूं मैं.. ना थी गलती फिर भी हाथ जोड़ चला हूं मैं.. -Sagar
shayarisukun.com
शौक से दिल में मेरे तुमने घर तो अपना बना लिया.. रहने के लिए कहा तो मुंह अपना क्यों मोड़ लिया..? -Santosh
shayarisukun.com
लगाकर दिल अमीरों से गलती कर बैठा था मैं.. गरीबी की भूल औकात छूने चांद चला था मैं.. -Ashish
shayarisukun.com
हुई खता बिना पूछे जो दिल मैंने तेरा लिया.. कर देना माफ मुझे अगर दर्द कोई तुझे दिया.. -Malvika
shayarisukun.com
हुई है जो खता मुझसे तो दिल से दूसरे के, नाता जोड़ोगे तो नहीं ना.. आएगी मुश्किलें जिंदगी में कई लेकिन साथ मेरा छोड़ोगे तो नहीं ना..? -Malvika
Next Web Story
To visit next Web Story, Swipe Up the following button or Click on it 🙏 Thank You!