Shayari Sukun Presents

Khas Shayari for Special One

by shayarisukun.com

tap screen for next slide

अगले स्लाइड के लिए स्क्रीन टैप करें

मेरी सुबह की पहली दुआ हो तुम जाने ग़ज़ल हो जाने वफ़ा हो तुम जो जगाती हैं मुझे चाँदनी रातों में वो हसीन ख़याल वो दिलरुबा हो तुम -Moeen

अपनी शोख अदाओं से होश मेरे उड़ाने वाली लड़की हैं या जादू……. नींदें मेरी चुराने वाली कदम उठते चले जाते हैं बेसाख्ता उस तरफ जन्नत का निशाँ हैं सड़क तेरी ओर जाने वाली -Moeen

तुझे देख कर अब किसे देखू क्या देखू कुफ्र हैं जो किसी और का चेहरा देखू दुआ करता हुँ खुदा दिखाए वो दिन भी मुझे सिर्फ तेरा और तुझे सिर्फ मेरा देखू -Moeen

खुदा करें इश्क़ का दरख़्त सदा हरा रहे वो मासूम सा चेहरा हमेशा ही खिला रहे तुझे पा कर पा ली हैं मैं ने सारी कायनात तेरे बाद ना लबों पर और कोई दुआ रहे -Moeen

लगता हैं तुझ से मेरा सदीयों पुराना रिश्ता हैं तुझ से शुरू….तुझ पर ख़तम मेरी दुनिया हैं तेरी सोहबत में गुज़रता हैं…. मेरा जो वक्त मेरी ज़िन्दगी का वो सब से कीमती लम्हा हैं -सोहबत : company

रहती हैं मेरे लबों पर… हमेशा सदा एक तू मिल जाए… बस हैं मेरी यहीं दुआ एक तन्हाई, दर्द, ग़म… हैं बेशुमार बीमारीया उस मासूम का दिन ढले दीदार हैं दवा एक -Moeen

फिर उस ने मुझे पैगाम एक सरे शाम लिखा ज़माने से छुप कर हथेली पर मेरा नाम लिखा पहुँचूँ कभी जो मैं देर से उस से मिलने को अश्कों से अपने रुखसार पर मेरा इलज़ाम लिखा -Moeen

चलता हैं ख़याल तेरा साथ मेरे साया बन कर वो बंधा हैं साथ मेरे खुशनुमा रिश्ता बन कर हो जाऊँ कभी जो उदास ज़िंदगी की राहों में आता हैं पास मेरे ख़ुशीयों का लम्हा बन कर -Moeen

मेरी हर धड़कती ग़ज़ल का उनवान हो तुम तुम से चलती हैं साँसें…. मेरी जान हो तुम मुझे फना हो जाने दे… अपनी मोहब्बत में ज़माने में मेरी चाहत की पहचान हो तुम -Moeen

अहसास बन कर वो फ़िज़ाओं में शामील हैं इल्तिजा बन कर मेरी दुआओं में शामील हैं तुझे भूल कर ना रहूँ मैं ज़िंदा खुदा करें तू मेरे दिल की धड़कनों में शामील हैं -Moeen

Next web story

jimmedari shayari

shayarisukun.com

swipe up for next story

शायरियां पढ़ने के लिए शुक्रिया!