Shayari Sukun Presents

Jumma Mubarak Shayari

by shayarisukun.com

tap screen for next slide

अगले स्लाइड के लिए स्क्रीन टैप करें

जुम्मे की रात तो हर वक्त नबी की याद में ढलती है.. प्यार और दुआओं के ही बलबूते दुनिया चलती है.. -Kabir

रहमत ख़ुदा की रंग लाई है जुम्मे के इस पाक मौक़े पर.. अंधेरे में भी जो नूर चमक रहा है उसके चेहरे पर.. -Santosh shayarisukun.com

जुम्मे पर हर किसी के नसीब में सितारों की बरसात लिखता है.. दिलकश नज़ारों में भी मुझे अब हमेशा नबी का चेहरा दिखता है.. -Fatima

जुम्मे की तुम्हारे लिए दुआ मांगता रहूं.. अल्लाह की इबादत, मैं हमेशा करता रहूं.. -Santosh 2 Line Jummar Mubarak Shayari

सजदे में अल्लाह के मांगता हूं मैं दुआएं.. तहे दिल से आपको जुम्मे की शुभकामनाएं.. जुम्मे की मुबारक बात ये आई.. सजी है मेरे मन में दुआएं नई..

दुआ करता हूं जुम्मे पर, खुशियां करें सभी को अता.. यहां कोई ना तरसे किसी के सच्चे प्यार को, ऐ खुदा.. -Kabir

पूरी हुई है, जब भी मैंने तहे दिल से कोई दुआ की.. मैं नाचीज़, क्या तारीफ करूं मेरे मौला, मेरे ख़ुदा की.. -Fatima

चाहने वालों के साथ अपनी जब भी कोई बात होती है.. जुम्मे पर दुआएं मिलना, जैसे कोई किस्मत होती है.. -Santosh

किसी के लिए अगर तहे दिल से दुआ निकलेगी.. हर गुजारिश दरबार में उसके जरूर कुबूल होगी.. -Fatima shayarisukun.com

Next web story

jumma mubarak shayari 4

shayarisukun.com

swipe up for next story

शायरियां पढ़ने के लिए शुक्रिया!