Shayari Sukun Presents

Ignore Shayari in Hindi

by shayarisukun.com

tap screen for next slide

अगले स्लाइड के लिए स्क्रीन टैप करें

मेरी मैय्यत पर ज़िंदगी मातम करती हैं मेरे अँधेरे कमरे में रौशनी मातम करती हैं.. तेरा नज़र अंदाज़ करना कातील हैं मेरा मेरे ग़मों पर अब ख़ुशी मातम करती हैं.. -Moeen

तुम्हारे एक दीदार के लिए दिल मेरा बेजार होता.. यूं इग्नोर करना मुझे ना जाने तुम्हें कैसे आता.. Shayari Sunne ke liye Website par Jaye

इग्नोर करते हो मुझे और पूछते हो गम की वज़ह क्या हैं.. जानकर भी अनजान बनते हो और कहते हो करना क्या हैं.. -Vrushali shayarisukun.com

दिल को मेरे कितना दर्द हुआ इसकी तुम्हें खबर नहीं.. इग्नोर करती रही हमेशा तुम शायद मेरी कदर नहीं.. Shayari Photo, Audio is on Website

इग्नोरेंस का धीमा जहर दिया जा रहा है.. ना पिया जा रहा है, न जिया जा रहा है.. -Sagar Ignore Shayari in Hindi

दीप चाहत के निगाहों में अपनी जलाते रहे तेरे बाद मुद्दतों हम दिल को बहलाते रहे.. हम नज़र अंदाज़ करते रहे तेरी बेवफाई बरसों खुद से रूठते रहे, खुद को मनाते रहे.. -Moeen

यू नजरअंदाज कर तुम्हें आखिर क्या हासिल हुआ.. मोहब्बत को ठुकरा कर शायद सुकून मिल गया.. Shayari Sukun ko Follow kare

मोहब्बत में हमने अपना ज़मीर भी दांव पर लगा दिया.. आप इग्नोर करते रहे हमें और हमने आपसे दिल लगा लिया.. -Vrushali

आखिर क्यों मुझपर तुम जुल्म करती रहती हो.. न जाने क्यों मुझे तुम इग्नोर करती रहती हो.. -Sagar shayarisukun.com

भले ही इग्नोर हमे किया करो लेकिन, किसी और को तवज्जो न दिया करो.. -Sagar Ignore Shayari  for you in Hindi

Next web story

nazar andaz shayari

shayarisukun.com

swipe up for next story

शायरियां पढ़ने के लिए शुक्रिया!