Shayari Sukun Presents

Nazar Andaz Shayari

shayarisukun.com

tap screen for next slide

अगले स्लाइड के लिए स्क्रीन टैप करें

जिस की खातीर सारे ज़माने को ठुकराया था जिस की खातीर हाथ हसीनों से छुड़ाया था.. नज़र अंदाज़ कर के वो मुझे तड़पाते रहे जिसे पूजा था, जिसे अपना खुदा बनाया था.. -Moeen

बुरे को पास करते और अच्छे को इग्नोर.. हे भगवान क्या यही है तेरा कलियुग का दौर..? -Sagar shayarisukun.com

चाहे जो तहे दिल से उसकी कदर किया करो.. पहचानो हाल-ए-दिल तुम ना इग्नोर किया करो.. -Sagar shayarisukun.com

चाहत में तेरी हम दुनिया को अलविदा कह गए.. और आप हैं की दुनिया के लिए हमें ही इग्नोर कर गए.. -Vrushali Nazar Andaz Shayari

पता नहीं था होता है ऐसा भी चाहत का सिला.. इग्नोर कर मुझे आखिर तुम्हें क्या मिला.. -Santosh shayarisukun.com

तेरे बाद मेरी हयात पर ज़िंदगी रोती रही चेहरा अश्कों से अंधेरों में रौशनी धोती रही.. हर मोड़ पर किया गया हमें नज़र अंदाज़ हम जागते रहे मुद्दतों तकदीर मगर सोती रही.. -Moeen

तुम्हें क्या पता बेवफाई का सिला क्या होता है.. दिल सच्चे आशिक का इग्नोर करने से रोता है.. Listen to Shayari Sukun on Spotify

इश्क़ होता तुम्हें हमसे तो यूं बार बार इग्नोर नहीं करते.. अपने दिल से लगा लेते हमें यूं पल भर में पराया नहीं करते.. -Vrushali

Next web story

-: Bewafa shayari :-

shayarisukun.com

swipe up for next story

शायरियां पढ़ने के लिए शुक्रिया!