Shayari Sukun Presents
by shayarisukun.com
tap screen for next slide
अगले स्लाइड के लिए स्क्रीन टैप करें
उम्र भर मेरा साथ निभाने वाला मुश्किल वक्त में काम आने वाला.. भँवर में अगर फँसी हो कश्ती मेरी मेरा दोस्त हैं पार लगाने वाला.. Moeen
करता हूं इज्ज़त हर किसी की दास्तां -ए- जिंदगी पढ़कर.. इंसानियत, वतन और दोस्ती है मेरे लिए सबसे बढ़कर… Santosh
डूबते को जैसे किनारा मिलता हैं बेसहारे को कोई सहारा मिलता हैं.. जब अँधेरी हो डगर ज़िंदगी की दोस्त जैसा एक सितारा मिलता हैं.. Moeen
बड़ी मुख़्तसर दोस्तों मेरी कहानी हैं फड़फड़ाते चिराग सी अपनी ज़िंदगानी हैं.. पत्थर फेंके फूलों में लपेट कर किसी दोस्त की ये निशानी हैं.. *मुख्तसर: short
दोस्तों की बज़्म बड़ी सुहानी लगे चोट जैसे कोई हमें पुरानी लगे.. फरमाईश करते हैं गज़ल कोई सुनाऊँ कोई कलाम लिखते हुए ज़िंदगानी लगे.. *बज़्म: महफ़िल
जिंदगी को भी हम अपनी हथेली पर रखते हैं.. लाख लड़ाई हो तुझसे, हम सिर्फ दोस्ती देखते हैं.. Sagar shayarisukun.com
अब चाहे हो दुनिया खिलाफ़ या हो कुछ भी अंज़ाम.. दोस्त मानता हूं तुम्हें दिल से दोस्ती का भेजा है पैगाम.. Vrushali visit shayarisukun.com
हदें अपनी वो सारी भुलाने वाला वो तोड़ने वाला मैं निभाने वाला.. दोस्ती की कसमें खाता फिरता हैं कहानी से मेरा नाम मिटाने वाला.. Moeen
मिलकर ही बितानी है जिंदगी हमें, चाहें कितनी भी उमर हो जाए.. कर देंगे कुछ ऐसा कारनामा कि अपनी दोस्ती अमर हो जाए.. Santosh
दास्तान हमारी यूं ही चलती रहेगी, जिंदगी के सर चढ़कर.. नहीं है अब मेरे लिए दुनिया में कोई दोस्ती से बढ़कर.. Sagar
Next web story
best friend shayari -2
shayarisukun.com
swipe up for next story
शायरियां पढ़ने के लिए शुक्रिया!