Shayari Sukun Presents

Best Friend Shayari

by shayarisukun.com

tap screen for next slide

अगले स्लाइड के लिए स्क्रीन टैप करें

तेरी दोस्ती हैं हसीन मंज़र जैसी किसी ढलती शब के सफर जैसी गुज़री ज़िंदगी को जो याद किया ढलती उम्र लगे खूबसूरत डगर जैसी -Moeen

हर हूर जन्नत की तेरी सहेली हैं तुझ से आबाद ज़िंदगी की हवेली हैं तेरी दोस्ती ने संभाले रखा हैं हमें तुझ बिन ये ज़िंदगी बेहद अकेली हैं -Moeen

जिस पर नाज़ हैं वो तहरीर* तू मुस्कुराती ज़िंदगी की हैं तसवीर तू तेरी दोस्ती ने भरे रंग ज़िंदगी में मेरे हसीन ख्वाबों की हैं ताबीर* तू *तहरीर : रचना *ताबीर : ख्वाब का मतलब

दोस्ती अपनी ज़माने से संभाली जाए तेरे हाथों से ना कभी लाली जाए मिलने आ जाया करों ख्वाबों में मुलाकात की ऐसी सूरत निकाली जाए -Moeen

ज़माने पर छाने वाली गज़ल हो तुम बगदाद का कोई हसीन महल हो तुम खुदा सलामत रखे साथी ये दोस्ती अपनी सवेरे गंगा किनारे खिलता कँवल हो तुम -Moeen

तेरी आँखों से झाँकती दुआ हैं मचलती हसरतों की तू सदा हैं समझाया मतलब दोस्ती का हमें जो कबूल हुई ऐसी तू दुआ हैं -Moeen shayarisukun.com

चमक पाई तुझ से सितारों ने तुझ से कशिश पाई नज़ारों ने हमें नाज़ हैं तेरी दोस्ती पर मचलना तुझ से सिखा आबशारों* ने *आबशार : water fall Best Friend Shayari

खुदा करें दोस्ती अपनी इतनी गहरी हो दूर तुझ से…… हर रात अंधेरी हो ज़माना सदीयों हमें याद रखे अफ़सानो में साँस तेरी थमे…… इधर मौत मेरी हो Moeen

बिछाते होंगे राहों पर आशिक़ फूल अपनी माशूका के लिए.. मेरे दोस्त हम तो दिल ही बिछाए बैठे है, तेरे एक फरमान के लिए.. Swipe Up to Listen to this Shayari

Next web story

Ladki ko dard kab hota hai

shayarisukun.com

swipe up for next story

शायरियां पढ़ने के लिए शुक्रिया!