Shayari Sukun Presents
by shayarisukun.com
tap screen for next slide
अगले स्लाइड के लिए स्क्रीन टैप करें
ज़माने ने उस पर लगा रखे कड़े पहरे थे उस की आँखों में छुपे कई राज़ गहरे थे.. हमारा इश्क़ भेंट चढ़ गया सियासत की वरना हम ने देख रखे कई ख्वाब सुनहरे थे.. -Moeen
कहते हैं लोग के अब प्यार का तेरे इंतजार नहीं है मुझे.. उन्हें क्या खबर, शाम ढले रोजाना सोचता हूं बस तुझे.. Visit shayarisukun.com to listen to this
किसे अब वो लड़की देर शब सताती होगी किसे बातें वो दिन भर की अब सुनाती होगी.. वो तकती हैं शायद आज तलक राह मेरी कोई अनजान आहट पा कर घबरा जाती होगी.. -Moeen
बड़ी नज़ाकत से वो मुझे आदाब करती थी बेरंग तसवीरों में, वो उदास रंग भरती थी.. आती थी मिलने मुझ से छुट्टीयों में कॉलेज उस के लौट जाने से एक क़यामत गुज़रती थी.. -Moeen
शादी में अपनी वो चेहरा अश्कों से धोती रही मुझे याद कर वो भोली लड़की बरसों रोती रही.. ज़माने की रिवायतों ने बाँधे रखे हमारे कदम दोनों जागते रहे गए और क़िस्मत सोती रही.. -Moeen
समझ कर एक ख्वाब तुम भूल जाना मुझे ज़माने को ना तुम अब अपना बताना मुझे.. हमारा मिलन एक ख्वाब था ख्वाब ही रहा मैं याद आऊँगा तुझे, तुम याद आना मुझे.. -Moeen
करीब जिनके लोगों का तांता लगा होता है.. लोगों से ऐसे दूर ही रहना ठीक होता है.. -Vrushali shayarisukun.com
हैरान हूं तुम्हारी तमन्नाओं को देखकर.. मांग लिया सब कुछ, एक मुझे छोड़कर.. 2 Line Broken Heart Shayari shayarisukun.com
मांगने चला था दुआएं उसे भूलाने के लिए मांग बैठा उसे ही, दिल की ज़िद के लिए..! Short Shayari on Broken Heart Follow us on Gaana
Next web story
Breakup shayari for you
shayarisukun.com
swipe up for next story
शायरियां पढ़ने के लिए शुक्रिया!