Relation

Breakup Shayari

By shayarisukun.com

March 11, 2022

Shayari Sukun

Note अगले स्लाइड पर जाने के लिए,  या फिर विज्ञापन स्किप करने के लिए स्क्रीन को टच करें

खूबसूरत आँखें अपनी कभी ना नम रखना फुल से होंठो पर तुम सदा तबस्सुम रखना.. मेरा क्या हैं… तनहा गुज़ार दूंगा ज़िंदगी अपनी खुद को ना मगर कभी उदास तुम रखना.. -Moeen

shayarisukun.com

झूठी हैं हाथों की लकीरें सब खून रोती हैं मेरी तहरीरें सब.. बहते दरिया में आग लगा दी मैं ने दरिया में फेंक दी तेरी तसवीरें सब.. -Moeen

shayarisukun.com

तेरी यादों का दीप खयालों में जलता हैं तन्हाइयों में तेरे खयाल का जुगनू चमकता हैं.. बिछड़ कर भी तुझ से रहा ताल्लुक बरकरार तेरे नाम से आज भी मेरा दिल धड़कता हैं.. -Moeen

shayarisukun.com

तेरे साथ जो देखे… ख्वाब कितने सुनहरे थे मेहमान बन कर वो… मेरे दिल में ठहरे थे.. दो पल रुका था मोहब्बत का काफिला यहाँ चाहत में मिले जो ज़ख्म… बहोत गहरे थे.. -Moeen

shayarisukun.com

मोहब्बत का अफसाना भी खत्म हुआ तुझ से दिल का रिश्ता भी खत्म हुआ.. तेरी राह तकना पहरों वीरान सड़कों पर रोज़ रोज़ का ये किस्सा भी खत्म हुआ.. -Moeen

shayarisukun.com

गवारा कब थी तुझ से दूरी हमें घर से बहोत दूर ले आई मजबूरी हमें.. भटका रही हैं शहर शहर मुद्दतों से हिरन की तरह ज़ालीम कस्तूरी हमें.. -Moeen

shayarisukun.com

Breakup Shayari

वो मोहब्बतों का कर्ज़ कुछ ऐसे उतार गया लम्हों में मेरे साथ कई सदियाँ गुज़ार गया.. मिली अजनबी राहों पर इस तरह ज़िंदगी जीतने वाला जैसे जीती बाज़ी हार गया.. -Moeen

shayarisukun.com

साथ चलना मगर खामोश रहना मोहब्बत हमारी थी तेरे साथ कुछ पल नहीं ज़िंदगी गुज़ारी थी.. जीत कर भी रकीब उदास रहता हैं अब जो बाज़ी मोहब्बत में हम ने हारी थी.. -Moeen

shayarisukun.com

अपने ही शहर में परायों जैसा हाल हुआ तुझे याद किया जब शाम का चेहरा लाल हुआ.. तेरे चेहरे पर जम गई निगाहें महफिल में ज़िंदगी किसे कहते हैं? जब ये सवाल हुआ.. -Moeen

shayarisukun.com

शहर सुसताने लगा जब कभी शाम ढले खुद को पाया फिर तेरी यादों के साये तले.. मोहब्बत बहोत दूर ले आई मंज़िल से हमें उम्र भर तेरी बेवफाई के रहे शिकवे गीले.. -Moeen

Gumsum Shayari

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button or Click on it 🙏 Thank You!

Palm Leaf