Shayari Sukun Presents

Bhole Nath Shayari

by shayarisukun.com

tap screen for next slide

अगले स्लाइड के लिए स्क्रीन टैप करें

मेरे भोले बाबा, कुछ नहीं है धरती और आकाश तेरे आगे.. धूल भरी भी औकात नहीं है इस जमाने की तेरे आगे.. #जय हो भोलेनाथ

क्या रखा है हर किसी से डर कर जिंदगी जीने में.. फूटी है किस्मत अगर ना हो महाकाल तुम्हारे सीने में.. #जय महाकाल

कण-कण में बसे हैं वो मन-मन में उनका वास है.. ललकारते हैं जमाने को महाकाल के हम दास है.. #हर हर महादेव

दीवाना हूं मैं भोले बाबा सिर्फ एक आपके नाम का.. अकेला हूं भारी सब पर, ये जमाना किस काम का.. -Santosh

नाम का खौफ है हमारे फैला हुआ बेफ़िक्र इस जमाने में.. ना उलझना चंडाल के भक्त से कोई, जुनून है सवार दीवाने में.. -Santosh

वो ही डरे मौत से दाग है जिनके जुनून में.. प्यारे हैं महाकाल के आग है हमारे खून में.. #जय महादेव Website ko visit karke Photo Download kare aur Shayari Sune

हर तरफ महसूस होना सिर्फ तुम, मुझमें ऐसी भक्ति हो.. भोले बाबा तुम ही तो हो तमन्ना, तुम ही मेरी शक्ति हो.. -Sagar shayarisukun.com

खोना चाहता हूं मेरे बाबा तुझ में कुछ ऐसे.. साफ पानी में नमक घुल जाता हो जैसे.. -Sagar shayarisukun.com

दीवानी है सृष्टि सारी, कदमों में शरण चाहती है.. इसीलिए दुनिया उन्हें कालों के काल बुलाती है.. -Sagar shayarisukun.com

कोई किसी को फॉलो करें तो कोई है फैन पब्जी का.. डमरू वाले के साथ जाना चाहूं, फैन हूं बस शिव जी का.. #बम बम भोले

Next web story

shiv shayari in hindi

shayarisukun.com

swipe up for next story

शायरियां पढ़ने के लिए शुक्रिया!