Shayari Sukun Presents
by shayarisukun.com
tap screen for next slide
अगले स्लाइड के लिए स्क्रीन टैप करें
जब से मैंने महादेव की पायी छाया उसने बदली तकदीर और मेरी काया.. मिले आपको भी प्रभु की ऐसी माया जिसमें आपका सुख हो समाया.. -Sagar
हे जटाधारी महादेव गंगा को तूने सिर पर धारा.. लेकर जगत का सब भार तूने कैलाश पर अपना घर बसाया.. -Vrushali
भोले शंकर ज्योति से राहत मिलेगी मन में हमेशा शांति पलेगी.. आओ चले शिवशम्भु के मंदिर जहाँ जीवन की सच्चाई पता चलेगी.. -Vrushali
कोई क्या बुरा सोचें हमारा जो कुछ हम कर पाएं है.. है मेहेरबानी महादेव की उन्हीं का आशीर्वाद लेकर आए हैं.. -Vrushali
पूरी कायनात हो जिनकी शरण में नमन है महादेव के चरण में.. हम तो है शंकर के चरणों की धूल होते है हम उनके दर्शन को व्याकुल.. #जय जय शिवशंकर
जिंदगी ना कभी किसी की हो पाएगी, ना पाप कभी धो पाएगी.. हे महादेव, मोहब्बत तुमसे लफ्जों में कभी जाहिर ना हो पाएगी.. -Sagar
दिल में विश्वास जगाए ऐसी भक्ति महादेव से जरूरी होती है.. झुकाते हैं जो तहे दिल से शीश मनोकामना उनकी पूरी होती है.. #जय भोलेनाथ!
जटाओं में अपनी बसाई गंगा चांद सिर पर उनके वास करें.. भक्तों का कर हमेशा कल्याण उद्धार जग का भोलेनाथ करें.. -Sagar
गरीबों की हो चाहे कुटिया बस मन में शिवाला चाहिए.. परवाह नहीं दुनिया की साथ मुझे सिर्फ डमरू वाला चाहिए.. #जय शिवशंभो!
Next web story
shayarisukun.com
swipe up for next story
शायरियां पढ़ने के लिए शुक्रिया!