1.
तेरे इंतजार का यह वक्त मुझे सुकूँ से महरूम रखता है.. तेरे दीदार का वो हसीन लम्हा न जाने कब तलक आता हैं.. महरूम: अभागा, बदनसीब
2.
ए वक्त, थोड़ा सा ठहर तो जाओ महबूब को मेरे तुम देखते तो जाओ.. खो जाओगे तुम उसकी अदाओं में इस हसीं लम्हे को तुम छूते तो जाओ.. -Vrushali
3.
आपकी बातों के साथ यह वक्त बड़ा ही जल्दी बीत जाता है.. मैं देखता रहता हूं यह घड़ी और मिलने का वक्त बीत जाता है.. -Vrushali
4.
औरों की मर्जी से कभी जिया नहीं करते.. हम वक्त पर अफसोस किया नहीं करते..! -Santosh 2 Line Waqt Shayari in Hindi
5.
मेरे महबूब की प्यारी बातें मेरे हर पल को हसीन बनाती है.. इंतजार भी करता हूं उसका उस वक्त को भी सुंदर बनाती हैं.. -Vrushali
6.
हर वक्त खोया रहता हूं मैं बस उसी के ही खयाल में.. याद नहीं रहता कोई काम बस उलझा रहता हूं उसके सवाल में.. -Vrushali
7.
कभी ना पीने की भी कसम खा लूंगा जीने मरने की साथ, कसम खा लूंगा.. एक बार बस आंखों से अपनी पिला देना मुझे जिंदगी शराफत से गुजारने की कसम खा लूंगा. Shayari Sukun
8.
तुम ना वक्त के बदलने का इंतज़ार करो उठो और तब्दीली का रास्ता इख्तियार करो.. लिपट जाएगी कदमों से मंज़िले चूमेगी कदम हाथों की लकीरें झूठी, मेहनत पर ऐतबार करो.. -Moeen
9.
ज़माना खामोश हैं, हैं हर राहबर खामोश क्या खबर क्यों हैं, हर राहगुज़र खामोश.. वक्त का तकाज़ा हैं बदल दो हालात ना रहे कोई घर, डगर, नगर खामोश.. -Moeen
ऐसेही हाई क्वालिटी शायरी फोटो डाउनलोड करने के लिए शायरी सुकून वेबसाइट को विजिट करिये
यहीं पर खोया और यहीं पर पाया है.. वक्त आज तक किसके समझ आया है..!