1. मेरी मोहब्बत को भले ही रखना तुम उम्र कैद में.. मत तरसाओ जानम अब ले लो ना मुझे बाहों में.. -Dipti [shayarisukun.com]
2. किससे मांगू अब मेरी गलतियों की रज़ा.. बेवफाई में मिल गई है मुझे उम्र कैद की सजा… -Santosh [shayarisukun.com]
3. एक तुम्हारे साथ ही अपनी जिंदगी बिताना चाहता हूं.. तुम्हारे साथ उम्र कैद की सजा भुगतना चाहता हूं.. -Santosh [shayarisukun.com]
4. इस कदर दिल तोड़ा उसने बेवफाई में उम्रकैद हो गए.. अब तो नींद में भी हमें सपने आना बंद हो गए.. -Santosh [shayarisukun.com]
5. जब भी आंखें खोलता मेरे सामने हमेशा तू होती.. काश प्यार में मुझे ऐसी उम्रकैद की सजा होती.. -Santosh [shayarisukun.com]
6. उम्रकैद था अंजाम, गुनाह करते रहे बेवफा से इश्क बेपनाह करते रहे.. हमें थी खबर.. वो नहीं अपना इश्क में खुद को तबाह करते रहे.. -Moeen
7. सज़ा पाई उम्रकैद.. तेरी चाह में मुद्दतें गुज़ारी ज़िंदगी के ज़िन्दाँ में.. मौत आए तो रिहाई नसीब हो कज़ा मांगते हैं.. हर दुआ में.. [*ज़िन्दाँ - जेल] [*कज़ा - मौत]
8. मिलेंगे उम्रक़ैदीयों की कतारों में तुझे ढुंढते हैं अनसुलझे सवालों में.. नींदें अब रूठी हैं.. मुद्दतें गुज़री सोचते रहते हैं तुझे खयालों में.. -Moeen
9. उम्रकैद हैं मुकद्दर.. हमें यकीन था कल शब देखा ख्वाब.. बड़ा हसीन था.. मोहब्बत में किया जिस ने बरबाद मासूम तो था.. मगर ज़हीन था.. [*ज़हीन - intelligent]
ऐसेही हाई क्वालिटी शायरी फोटो डाउनलोड करने के लिए शायरी सुकून वेबसाइट को विजिट करिये shayarisukun.com
10. जानू तेरी एक झलक मुझे दिख जाए.. चाहे अब उम्र कैद ही क्यों ना हो जाए..!