Shayari Sukun Presents
by shayarisukun.com
tap screen for next slide
अगले स्लाइड के लिए स्क्रीन टैप करें
हर एक सवेरा, कुदरत का करिश्मा होता है.. बेपरवाह होते है वो लोग जिन्हें सुबह देर तक सोना होता है.. -shayarisukun.com
होता है एक मकसद सफल लोगो के जेहन में.. नींद में भी होता है इंतेज़ार उनका, एक सवेरा होने में.. Follow us on Spotify
दिन का सबसे बेहतरीन पल होता है, हर एक सवेरा.. जाग जाओ जनाब, मोहतरमा वरना ये दिन कुछ खास नहीं होने वाला..
अगर आपने सवेरे उठकर गौर से देखा हो, ध्यान देकर देखा हो, तो आपने महसूस किया होगा कि हर रोज का नया savera आपके अंदर नया उत्साह, नया जोश तो भरता ही है.
इन Motivational शायरियों को Vrushali Suvarna Dnyandev के दिलकश आवाज़ में सुनकर अपना सवेरा प्रेरणादायक बना लीजिये! Listen on shayarisukun.com
दुआ है हमारी खिलखिलाते हुए आपका जहां रहे आबाद.. प्यारी सी सुबह की दिल से दे रहे हम ढेर सारी मुबारकबाद..! -Santosh shayarisukun.com
आती है मीठी यादें लेकर हर सुबह बस आपकी.. आरजू होती है प्यार की हमें हर वक्त बस आपकी.. -Santosh shayarisukun.com
सुबह की रोशनी के साथ तुझे मिल जाए मेरी हर दुआ का पैगाम.. जहां की खुशियां तेरे कदमों में हो सागर में जैसे आया हो सैलाब.. -Vrushali shayarisukujn.com
Next web story
-: Shaam shayari :-
shayarisukun.com
swipe up for next story
शायरियां पढ़ने के लिए शुक्रिया!