Shayari Sukun Presents
by shayarisukun.com
tap screen for next slide
अगले स्लाइड के लिए स्क्रीन टैप करें
कभी हँसाती हैं मुझे… कभी रुलाती हैं शरारतों से अपनी… कहाँ बाज़ आती हैं जो हो जाऊँ मैं कभी बीमार तो मेरी बहन जाग कर रात बिताती हैं Moeen
मेरी बहन मेरे जीने का सहारा हैं उस के सिवा कौन हमराज़* हमारा हैं वही हैं मेरी बेचैन आँखों का नूर उस से दुरीयाँ भला कब गवारा हैं *हमराज़ – जिस के साथ हम अपने secrets share करते हैं…
नाराज़ होती हैं तो खामोश हो जाती हैं चुपके चुपके देर तक आँसूँ बहाती हैं सर पर उस के हैं हया की चादर मासूम सब से कायनात में नज़र आती हैं Moeen
आंगन में फूल खिलाती रोते हुए को वह है हसाती बिछड़े हुए को वो जोड़ती है बहन मेरी सब का ख्याल रखती Vanshika
बहना तेरी खैरियत मुझे अपने जान से भी प्यारी है.. जिम्मेदारियों का अहसास हमेशा रखना क्योकि तू दुनिया में सबसे निराली है.. Sagar
लड़ाई झगड़े में अव्वल हो तुम फिर भी मुझे सबसे प्यारी हो मा की दुलारी पापा की लाडली मेरी बहना सब की चहेती हो Vanshika
भाई की गलतियों को छुपाती मां के जैसा प्यार भी देती पापा से जो डांट लगवाती प्यारी बहना वही कहलाती Vanshika
प्यार की मूरत, उम्मीद और भरोसा होती है… मेरी बहन कि मुस्कान… मेरे लिए बेशकीमती होती है…! Follow Shayari Sukun on Spotify
कभी समझाती है, तो कभी डांटती है… मेरी बहना, तू दुनिया में सबसे प्यारी है…! Listen this Shayari on Website
मेरी बहना, तुझसे मै रोज लड़ सकता हूं, लेकिन कभी बिछड़ नहीं सकता…! Listen this by scroll up this slide!
Next web story
bhai ke liye shayari
shayarisukun.com
swipe up for next story
शायरियां पढ़ने के लिए शुक्रिया!