1.

आपके साथ हमारा सुहाना सफर जिंदगी को गुलशन बना गया फूलों की महक से खिल उठे हम ये दिल आपका मोहताज हो गया -Vrushali

हमसफ़र साथ हो…  तो हर सफर सुहाना लगता है

यह कोई ताज्जुब की बात नहीं है की आप अपने महबूब के साथ होने पर वही करना चाहते हैं जो उसे पसंद हो. जिससे वह खुश हो. और वह भी आपके लिए कुछ ऐसे ही चाहता है.

3.

ये सुनहरी रोशनी इन रास्तों पर मानो आपके होने से है आपका साथ जो पाया हमने सफर में तब से हम आपके हमसफर है -Vrushali

आपका हमसफ़र जब आपके लिए  शायर बन जाए…तो क्या बात है

इस कहावत के अनुसार ही आपको अपने राह में आपके प्रेमी, आपके महबूब का साथ हर दम मिले, तो आप जैसा नसीब वाला कोई नहीं होगा.

5.

दिल को आपको सौंपकर चल पड़े हैं आपके साथ सफर पर ना रास्तों की पहचान फ़िर भी कदम चल रहे दर बदर -Vrushali

6.

हो सकता है आपका पैर फिसल जाए. लेकिन आप को संभालने वाला साथी अगर मजबूत दिल से आपका साथ दे, तो आप फिसलन भरे रास्ते पर भी आसानी से चल सकेंगे. और याद रखना, आपका महबूब भी आपसे यही उम्मीद रखेगा यारों!

7.

सफर वही तक है जहां तक तुम हो, और हमसफर वहां तक है.. जहां तक हम दोनों है…! Romantic Safar Shayari

8.

प्यार की राह में सफर है, और हमसफर भी है.. नजदिकीयाँ बनाए रखना, हम आपके शायर भी है…! Shayari Sukun shayarisukun.com

9.

चलता हूँ सफर के लिए, कहीं फिसल ना जाऊँ.. प्यार के चौराहे पर तुम आती हो या मैं आ जाऊँ… -Yogesh shayarisukun.com

ऐसेही हाई क्वालिटी शायरी फोटो डाउनलोड करने के लिए शायरी सुकून वेबसाइट को विजिट करिये

हमसफर के साथ चलते हुए अपने सफर को और भी Santosh Salve इनकी आवाज़ में सुने!

Red Section Separator

और अधिक - शायरियां - शायरियों के फोटोज - शायरी रिकॉर्डिंग्स - शायरी वीडियोस के लिए SHAYARISUKUN.COM वेबसाइट पर आपका हमेशा स्वागत है 🙏

Shayari Sukun