1.

तू संग हैं तो फिर खौफ क्या मँझधार का चौदहवीं का चाँद हैं या अक्स तेरे रुखसार का.. हैं आरज़ू इतनी ज़िन्दगी दगा दे तेरी गलीयों में मेरा दम निकलने को हो मोहताज तेरे दीदार का.. -Moeen

2.

ज़ूलफें ढल कर जब तेरे रुखसार पर आ गई चौदहवीं के चाँद पर जैसे काली घटा छा गई.. एक भोली सी लड़की तकती हैं मुझे चुपके से जब कभी नज़रें मिली तो हया से शरमा गई.. -Moeen

3.

हर मौसम में खुश रंग फिज़ा झाँके उस की आँखों से जैसे हया झाँके.. वो इशारों में सब कुछ कहना तेरा और नैनों से शिद्दत की वफा झाँके.. -Moeen

4.

तेरा वजूद जैसे मचलती खुश रंग फिज़ा बहारों में वो मुझे छूती समंदर सी… मैं बिखरता किनारों में.. जब देखा तुझे तेरी सहेलीयों संग तो जागा अहसास जैसे एक मुकम्मल चाँद हो कई सितारों में.. -Moeen

5.

तेरी मुस्कुराहट से खिज़ा में भी बहार आए तेरे तबस्सुम से काँटों पर भी निखार आए.. तेरी महफिलों की शान कोई हम से पूछे जीतने वाले भी यहाँ अपना दिल हारे.. -Moeen

6.

चलो किसी रोज हम तुम अकेले निकलते हैं रखकर फोन घर में बस दोनों मिलते हैं.. Romantic Poetry in Urdu

7.

कभी ना पीने की भी कसम खा लूंगा जीने मरने की साथ, कसम खा लूंगा.. एक बार बस आंखों से अपनी पिला देना मुझे जिंदगी शराफत से गुजारने की कसम खा लूंगा. Shayari Sukun

8.

नहीं होता है लम्हे भर का इश्क ताउम्र सदियों की इबादत होती है.. शिकायत करें भी तो कैसे मेरी हर सांस को चाहत तेरी होती है.. shayarisukun.com

9.

या खुदा, ताउम्र अब मुझे कभी मंजिल ही ना मिले.. बड़ी मुश्किल से हुई हैं राजी वो साथ चलने को मेरे.. shayarisukun.com

ऐसेही हाई क्वालिटी शायरी फोटो डाउनलोड करने के लिए शायरी सुकून वेबसाइट को विजिट करिये

ठंड बड़ी लग रही है आज.. प्यार का स्वेटर पहना दे कोई…!

Red Section Separator

और अधिक - शायरियां - शायरियों के फोटोज - शायरी रिकॉर्डिंग्स - शायरी वीडियोस के लिए SHAYARISUKUN.COM वेबसाइट पर आपका हमेशा स्वागत है 🙏

Shayari Sukun