By Malvika Kashyap
April 4, 2022
Note अगले स्लाइड पर जाने के लिए, या फिर विज्ञापन स्किप करने के लिए स्क्रीन को टच करें
निक नेम से बढ़ाएं प्यार प्यार के रिश्ते में मिठास बनाए रखने के लिए आप अपने बॉयफ्रेंड को निक नेम से भी बुला सकती हैं. अपने यार के लिए बताए गए इन निकनेम का आप यूज कर सकती है. आइए जानते हैं!
shayarisukun.com
बाबू शोना इसे सबसे आम, लेकिन बड़े ही प्यारे नामों में से एक माना जाता है. जिसे आप तहे दिल से प्यार करती है, उसे जरूर इस नाम से बुला सकती है.
shayarisukun.com
बच्चा अपने मां-बाप के लिए अपना बच्चा है सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होता है. ऐसे में कोई प्रेमिका अपने आशिक को कितना प्यार करती है, यह इस नाम से जाहिर कर सकती है.
shayarisukun.com
बेस्टी आप अपने सबसे प्रिय एवं सबसे अच्छे दोस्त के लिए इस नाम का उपयोग कर सकती हैं. आखिर बॉयफ्रेंड भी तो आपका दोस्त ही होता है ना!
भालू या फिर टेडी बियर अगर आपका प्रेमी दाढ़ी रखने का शौकीन है, तो आप उसे भालू या टेडी बियर कह सकती है. लेकिन इस नाम से आपके आशिक को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए!
गोलू मोलू अगर आपका प्रेमी थोड़ा गोल मटोल है, तो आप उसे गोलू मोलू कह सकती है. आपके बॉयफ्रेंड को भी इससे आप पर बड़ा प्यार आएगा.
shayarisukun.com
स्वीटू अपने बॉयफ्रेंड को बड़े प्यार से बुलाने वाला एक और नाम है स्वीटू! इससे आशिक को अपनी प्रेमिका के मोहब्बत का अंदाजा आ जाएगा.
shayarisukun.com
डायमंड अगर आप अपने हीरे जैसे बॉयफ्रेंड को तहे दिल से प्यार करती है, तो इस क्यूट नाम से भी आप अपने यार को पुकार सकती है. उसे आप पर जरूर प्यार आएगा.
shayarisukun.com
हनी बनी आपने कुछ सालों पहले आया हुआ 'हनी बनी' यह विज्ञापन का गाना सुना होगा. इसे भी प्रेमिका अपने आशिक को बुलाने के लिए उपयोग कर सकती है.
shayarisukun.com
माय वर्ल्ड यह नाम ही बताता है कि प्रेमिका के लिए उसके जीवन में बॉयफ्रेंड की कितनी अहमियत है. इसलिए अगर आपको यह नाम पसंद आता है, तो इससे भी आप अपने यार को पुकार सकती है.
कुकी इस प्यारे से नाम का मतलब मीठा बिस्कुट होता है. अपने पार्टनर को इस मीठे और प्यारे नाम से बुलाने के लिए प्रेमिका इस नाम का उपयोग कर सकती है.
सांता अगर आपका बॉयफ्रेंड आपको कई सारे प्यारे-प्यारे गिफ्ट देता है, तो आप उसे प्यार से सांता कह कर पुकार सकती है. इससे उसे आपकी आंखों में प्यार नजर आएगा.
हैंडसम हंक अगर आपका बॉयफ्रेंड बड़ा, ऊंचा एवं हैंडसम दिखता है, तो आप उसे हैंडसम हंक कह कर पुकार सकती हैं. यह भी आपके बॉयफ्रेंड को बड़ा रोमांटिक नाम लग सकता है.
सनशाइन सूरज की रोशनी की तरह आपके जीवन में खुशियां लाने वाले बॉयफ्रेंड को आप सनशाइन कह सकती है. इससे वह बहुत खुश होगा. साथ ही उसे आपके प्यार का एहसास भी होगा.
प्रिंस चार्मिंग अगर आपका बॉयफ्रेंड आपके लिए किसी राजकुमार से कम नहीं है, तो आप उसे बड़े प्यार से प्रिंस चार्मिंग कहते हुए बुला सकती है.
मिस्टर परफेक्ट किसी प्रेमिका को अपने हिसाब से एक अच्छा सा, परफेक्ट बॉयफ्रेंड मिल जाए, तो इससे बड़ी बात क्या हो सकती है! इसलिए वह उसे मिस्टर परफेक्ट बुला सकती है.
रसगुल्ला प्रसिद्ध बंगाली मिठाई के इस निकनेम से भी आप अपने बॉयफ्रेंड को बुला सकती हैं. इस निकनेम से आपका उस पर प्यार झलकेगा.
लकी चार्म आपको अगर नसीब से कोई प्यारा सा पार्टनर मिला हो, तो आप उसे लकी चार्म कह सकती है. यह बड़ा ही रोमांटिक और प्यारा सा निकनेम लगता है.
माय लव या माय मैन अपने महबूब को अपनी मोहब्बत का एहसास दिलाने के लिए आप उसे माय लव या माय मैन बुला सकती है. इससे उसे आपके प्यार की अहमियत समझ जाएगी.
लव कैंडी अगर आप अपने महबूब के जीवन में मोहब्बत की मिठास भरना चाहती हैं, तो अपने पार्टनर को इस नाम से जरूर पुकारिए! उसे भी यह क्यूट सा नाम बड़ा पसंद आएगा.
Summary अब यह तो आप पर निर्भर है कि आप अपने प्यारे से बॉयफ्रेंड को किस नाम से पुकारती हैं. हमें उम्मीद है कि आपको सभी नाम बड़े प्यारे और रोमांटिक लगे होंगे. पसंद आए तो शेयर जरूर करें!
Next Web Story
To visit next Web Story, Swipe Up the following button or Click on it 🙏 Thank You!