Shayari Sukun Presents

Shayari on Death

shayarisukun.com

tap screen for next slide

अगले स्लाइड के लिए स्क्रीन टैप करें

सांसों की लड़ी टूट जायेगी तो मौत की घड़ी हो आयेगी.. गुरबत में कोई परेशान होगा जब मेरे जाने की ख़बर मिलेगी.. -Vrushali

आरजू है, दिल में तुम्हारे भी मैं प्यार जरूर जगाऊंगा.. ना जाने मौत के सफर पर मैं कब निकल जाऊंगा.. -Sapna

यूं सताया ना करो मेरी जान को समझती नहीं ये ज़रा सी नादानी.. किसी दिन ये मौत को गले लगा लेगी ज़रा सी शरारत और खत्म होगी कहानी.. -Vrushali

ख़ुश कहा थे तुम से दूर होकर वो तो तुम्हारी गुस्ताखी थी.. हमारी मौत का खेल भी रचा और हमसे छुपा भी ना सकी.. -Vrushali

मोहब्बत में तेरी सुकूं से जी रहा हूं बिछड़ गया तुझ से तो मर जाऊंगा.. कैसे इज़हार करूं मैं मोहब्बत का इनकार तुम्हारा मैं सह नहीं पाऊंगा.. -Vrushali

उनकी रूह से ऐसी चाहत हुई किसी और की अब क्या चाहत होगी.. वो मिले ना मिले हमें ज़िंदगी में मौत के लिए अच्छी वजह क्या होगी.. -Vrushali

छुपा ना सके आप हमें जिंदगी की बाहों में.. मौत ने दी पनाह हमें, खो गए उसकी निगाहों में.. Maut Shayari in Hindi

जिंदगी को मेरी, सांसों का दिया कर्ज ना समझना.. कफन ओढ़ कर लेटा रहूं, तो खुदगर्ज ना समझना.. -Sagar shayarisukun.com

वफादार है मौत, उसने आने का वादा तो निभाया.. आखिर प्यार में बेवफा तूने मुझे जिंदा क्यों जलाया..? shayarisukun.com

Next web story

-: Sad ghazals :-

shayarisukun.com

swipe up for next story

शायरियां पढ़ने के लिए शुक्रिया!