Psychology

Pyar Me Ladkiyon Me Aate Badlav

By Malvika Kashyap

April 20 2022

Shayari Sukun

Note Tap the screen for the next slide Or to skip the advertisement

Phone

प्यार में पड़ने पर लड़कों की तुलना में लड़कियों में ज्यादा बदलाव देखे जा सकते हैं. लड़कियों की बहुत सी आदतें बदल सकती है.

लड़कियों की आदतें बदलती है

हालांकि हर लड़की में अलग-अलग तरह के बदलाव आते हैं. लेकिन कुछ बदलाव एक जैसे होते हैं. आइए कुछ ऐसे ही बदलाव जानने की कोशिश करें.

कई तरह के बदलाव

आपको पता ही होगा कि प्यार में पड़ने पर नींद उड़ जाती है. कुछ इसी तरह से प्यार होने पर कई लड़कियां देर रात तक जागती रहती है.

देर रात तक जागती है

कई बार वह अपने बॉयफ्रेंड से रात-रात भर फोन पर बातें या चैटिंग करती रहती है. कई बार बात करते हुए सुबह होने का भी उन्हें पता नहीं चलता.

रात भर बातें या चैटिंग

आमतौर पर हर लड़की खुद को सुंदर ही मानती है. लेकिन प्यार में पड़ने पर वह अपनी खूबसूरती पर जरा ज्यादा ही इतराती है.

खूबसूरती पर इतराती है

खुद पर इतराते हुए वे अपना बहुत सा समय शीशे के सामने ही बिताती है. खुद को ही देखकर मुस्कुराना उनकी जैसे आदत हो जाती है. और मन ही मन वे खुश होती रहती है.

खुद को देख कर मुस्कुराती है

जिस मोबाइल को देखने के लिए उन्हें वक्त नहीं रहता था, अचानक उस मोबाइल से भी वो जैसे प्यार करने लगती है. अपने मोबाइल को वह पासवर्ड जरूर डालती है.

मोबाइल में बिजी होती है

प्यार होने के बाद उन्हें हर तरफ जैसे रोमांटिक माहौल नजर आने लगता है. हर रोमांटिक गाने की स्टोरी उन्हें अपनी लगती है. हर लव सॉन्ग पर वो जैसे झूमने लगती है.

हर प्यारा गाना अपना लगता है

प्यार में पड़ने पर कई लड़कियां खुद को ज्यादा से ज्यादा सम्मान और तवज्जो देती है. उनकी चालढाल, ड्रेसिंग सेंस में भी बदलाव आ जाता है.

चालढाल में बदलाव

एक ओर वे खुद के रहन-सहन पर ज्यादा फोकस करती है. दूसरी ओर वे अपनी राय या अपने विचार से ज्यादा बॉयफ्रेंड की  राय को अपना मानती है.

बॉयफ्रेंड की राय मानती है

प्यार में पड़ने पर बहुत सी लड़कियों का जीवन अपने पार्टनर के हिसाब से बदल सकता है. हालांकि हर लड़की में ये बदलाव आ ही जाए,  यह जरूरी नहीं होता.

Summary

Tanav aur Chinta se dur rahne ke upay

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button  or Click on it 🙏 Thank You!