By Vanshika Navlani
March 26 2022
Note अगले स्लाइड पर जाने के लिए, या फिर विज्ञापन स्किप करने के लिए स्क्रीन को टच करें
प्यार का मतलब दोस्तों कहते हैं कि प्यार की कोई उम्र नहीं होती! इसे हम सब कभी ना कभी महसूस करते हैं. मगर आखिर प्यार क्या होता है? आइए इसके बारे में जानते हैं.
shayarisukun.com
महसूस करें प्यार कहते हैं कि प्यार को शब्दों में बयां नहीं किया जाता. इसे बस महसूस ही किया जा सकता है. पाया गया है कि इंसानों के साथ-साथ जानवर भी प्यार महसूस करते हैं.
shayarisukun.com
प्यार के बारे में लोगों का मानना कुछ लोग प्यार को अच्छा मानते हैं तो कई लोग इसे बुरा भी मानते हैं. मगर किसी के अच्छा या बुरा मानने से प्यार कभी बदलता नहीं!
shayarisukun.com
shayarisukun.com
खुशियां देता है प्यार प्यार का एहसास दो पराए दिलों को जोड़ सकता है. इससे दोनों दिलों में स्नेह एवं खुशियों की भावना पैदा होती है.
जिंदगी बदल देता है प्यार अगर आप सच्चा प्यार करते हैं तो अपने मन में एक अजब सी ताकत महसूस कर सकते हैं. इस ताकत के कारण आप किसी भी परिस्थिति से जूझने का इरादा कर सकते हैं.
आकर्षण और प्यार यूं तो प्यार में कोई इंसान किसी दूसरे इंसान के लिए अच्छाइयों की भावना जागृत करते हुए उसकी तरफ आकर्षित होता है. मगर सिर्फ आकर्षण और प्यार में फर्क होता है दोस्तों!
shayarisukun.com
मन का लगाव जब किसी के लिए आपके मन में लगाव पैदा होता है और उसके लिए आप कुछ भी कर गुजरने की इच्छा मन में रखते हैं, तो यही प्यार होता है.
shayarisukun.com
नई ऊर्जा देता है प्यार किसी के सुख या दुख को इंसान हमेशा अपना मानता है. उसे देखते ही इंसान के मन में नई ऊर्जा पैदा होती है और वह खुद को खुश पाता है.
shayarisukun.com
अपने आप होता है प्यार यूं तो प्यार किसी से प्लान करते हुए नहीं हो सकता. जब आपके दिल को कोई भा जाता है और पूरी दुनिया से अनमोल लगने लगता है, तो आपको सच्चा प्यार हो जाता है.
shayarisukun.com
किसी के दिल पर आता है आपका दिल जब किसी का व्यवहार, चरित्र या अदा आपके दिल में बस जाती है और उस इंसान का दिल आपको मोहित कर लेता है, तब प्यार होता है.
भेदभाव दूर करता प्यार प्यार का कोई नियम नहीं होता है. प्यार किसी में भेद-भाव निर्माण नहीं करता. प्यार किसी भी इंसान के मन से होता है. अपने माता-पिता, भाई-बहन, पति-पत्नी किसी से भी प्यार हो सकता है
किसी भी व्यक्ति या वस्तु से होने वाला प्यार कभी किसी से पूछकर या जबरदस्ती नहीं किया जाता. जब आपको प्यार हो जाता है, तो जिंदगी अपने आप और भी बेहतर लगने लगती है.
Next Web Story
To visit next Web Story, Swipe Up the following button or Click on it 🙏 Thank You!