Shayari Sukun Presents

Kajal Shayari

shayarisukun.com

tap screen for next slide

अगले स्लाइड के लिए स्क्रीन टैप करें

चांद भी शरमा जाए तुझे देखकर तू है इतनी खूबसूरत.. काजल ही काफी है तेरा,  तुझे हुस्न की क्या जरूरत..! -Santosh

हौसला बरकरार रहता है जब साथ तू होता है.. वरना काजल को भी अश्कों से बिखरना होता है.. Motivational Kajal Shayari

कुछ इस कदर दिल से दिल का रिश्ता निभाती है.. गर खफ़ा हो मुझसे, तो वो काजल भी नहीं लगाती है.. -Santosh Shayari on Kajal

फ़ुरसत से ताकना मुझे देख कैसे कमाल होती है.. काजल मत लगाना लेकिन वो मुझे और घायल करती है.. -Sagar shayarisukun.com

तुमसे मोहब्बत कर तुम्हें, मैंने दिल का वास्ता दिया है.. कसूर सिर्फ मेरा नहीं, गुनाह तेरे काजल ने भी किया है.. -Santosh @shayarisukun

ठान लिया था मैंने की ध्यान भटका नहीं दिया जाए.. मुझे क्या पता था कि तू आंखो मे काजल लगाके आए.. #shayarisukun

शरमा कर उसका यूं नजरें मिलाना मेरा सारा जहान लेता है.. उफ्फ़, उसका ये कमबख्त काजल ही मेरी जान लेता है.. -Santosh shayarisukun.com

मेरे दिल का चैन ले जाती है, हसीन यादें जिसकी.. वह काजल लगाकर सजाती है नशीली आंखें उसकी.. -Santosh shayarisukun.com

Next web story

-: humsafar shayari :-

shayarisukun.com

swipe up for next story

शायरियां पढ़ने के लिए शुक्रिया!