Shayari Sukun Presents
by shayarisukun.com
tap screen for next slide
अगले स्लाइड के लिए स्क्रीन टैप करें
तुझ से बिछड़ कर ज़िंदगी उदास रहती हैं तेरी यादें खयालों में नदी सी बहती हैं.. घबरा गया हुँ इम्तिहानों की शिद्दत से शाम ढले घर लौट चलो, ज़िंदगी ये कहती हैं.. -Moeen
मुझे झुका दे…ये इम्तिहानों की क्या मजाल फिर हारे…समझ ना सके मोहब्बत की चाल.. पुरानी ख्वाहिशों को मुकम्मल करने में उम्र बीती फिर एक नई ख्वाहिश बिछाएँ हुए हैं जाल.. -Moeen
अब खुद से भी मुद्दतों मुलाक़ात होती नहीं रात सो जाती हैं मगर आँख सोती नहीं.. तेरे बगैर अजीब इम्तिहानों से गुज़रा हुँ तेरी यादें मेरे घर का पता खोती नहीं.. -Moeen
तेरे बाद ज़िंदगी में भला क्या रहे जाएगा दूर तक इम्तिहानों का सिलसिला रहे जाएगा.. चाहे तू अपनी कहानी से मिटा दे मुझे मगर तेरी दास्ताँ में मेरा निशाँ रहे जाएगा.. -Moeen
ज़िंदगी की हकीकतों से अभी अनजान हैं वो इसीलिए वक्त के इम्तिहानों से हैरान हैं वो.. उस के बाद नींदें रूठ गई मुझ से सुना हैं मेरे बगैर बहोत परेशान हैं वो.. -Moeen
जिंदगी भर लिए इम्तिहान, तब मुझे यह पता चला.. किस्मत मेरी फूटी जब नतीजे में वह किसी और का निकला.. Padhai Shayari in Hindi
ए जिंदगी, मत ले मेरे सब्र का इतना भी इम्तिहान.. जलजला जब आएगा, तो दूर गुरुर तेरा हो जाएगा.. Shayari Sunne ke liye Website par jaye
सुना था यह हमने की लेती है जिंदगी इम्तिहान.. लेकिन हमारी तो इम्तिहानों में ही निकल रही है जान.. Motivational Padhai Shayari
इम्तिहानो में क्या भरोसा करना गैरों पर.. क्योंकि चलना होता है हमें खुद अपने पैरों पर.. Shayari Sukun shayarisukun.com
ना जाने कैसे परखता रहता है खुदा मुझे.. इम्तिहान तो लेता है सख्त, लेकिन हारने कभी नहीं देता मुझे.. Follow Shayari Sukun on Spotify
Next web story
motivational shayari
shayarisukun.com
swipe up for next story
शायरियां पढ़ने के लिए शुक्रिया!