By Ashish Kale
April 15 2022
Note Tap the screen for the next slide Or to skip the advertisement
ज़माना देता हैं ताने मुझ को जो तेरी इतनी फिक्र करता हुँ जो पुछे कोई मतलब ज़िंदगी का तेरी मुस्कुराहट का ज़िक्र करता हुँ -Moeen
झुका कर आंखें, मुस्कुराना गजब है तेरा.. दिल चुराने का यह बहाना, गजब है तेरा.. -- इस दुनिया से ए नाज़नीन, तू अलहदा है.. एक मुस्कान पर तेरी, ये दिल फिदा है..
ज़िंदगी की धुप में हैं साया आँचल तेरा सुनाता रहे गीत सदा महफिलों में कायल तेरा.. तेरी मुस्कुराहटों से चलती हैं मेरी ये साँसें दिल को धड़काता हैं वो छनकाना पायल तेरा.. -Moeen
या खुदा, दिल की मेरी इतनी अर्जी कुबूल करना.. चेहरे पर मेरे महबूब के मुस्कान कायम रखना..
बेदर्द इस जिंदगी के सारे गम तेरे, अपने सर लूंगा.. वादा है मुस्कुराहट तेरी, कभी कम ना होने दूंगा..
फिदा हो गए हैं हम ऐसी मुस्कुराहट है तेरी आंखों की अंदाओं ने नींद छीन ली है मेरी -Vrushali
नवाब आशिकी के तेरी गली के फ़कीर ठहरे आशिक आज़ादी के तेरी ज़ुल्फ़ के असीर ठहरे.. तेरी मुस्कुराहटों से थमती हैं रफ्तार वक़्त की तू जो हाथ थामे तो बेक़रार तक़दीर ठहरे..
Next Web Story
To visit next Web Story, Swipe Up the following button or Click on it 🙏 Thank You!