1. तू हमेशा मुझे मोहब्बत के साए तले रोज मिलती रहे.. दिलरुबा, तुम्हारे चेहरे की मुस्कान यूंही खिलती रहे.. -Dipti [shayarisukun.com]
2. हाथों का कंगना खनका कर तूने मुझे पागल बना दिया.. तूने जो मुस्कुरा दिया जानम मेरा दिल जैसे पिघल गया..! -Dipti [shayarisukun.com]
3. अपनी मोहब्बत का ख्वाब मेरी आंखों में छुप गया है.. हाय ये तेरा मुस्कुराता चेहरा जानू मेरे दिल में बस गया है.. -Santosh [shayarisukun.com]
4. तेरी मोहब्बत ने जानम दिल में जगह बना ली.. मुस्कुराते हुए दिलबरा जब तूने नजरें झुका ली.. -Santosh [shayarisukun.com]
5. करता हूं हर वक्त दुआ तेरी आंखें कभी नम ना हो.. खुदा करे तुम्हारे होठों की मुस्कान कभी कम ना हो.. -Santosh [shayarisukun.com]
6. तुम्हारा चेहरा नजर आता, जब बात आती है जुनून की.. तुम्हारी मुस्कान ही जानम, वजह है दिल के सुकून की.. -Supriya [shayarisukun.com]
7. यकीन करना ये आशिक एक तुमसे ही प्यार करता है.. जानम दिल-ए-नादान तुम्हारी एक मुस्कान पर ही मरता है.. -Dipti [shayarisukun.com]
8. चलते चलते ये खुली हवा कुछ मीठे गीत सुना गई.. उफ्फ़, तेरे नाज़ुक से होठों की मुस्कान मुझे दीवाना बना गयी.. -Sagar [shayarisukun.com]
9. तेरी तस्वीर मेरे दिल की हर दीवार पर चिपका दी है मैंने.. जब भी मुस्कान याद आ जाएं तेरी, चक्कर लगाकर आता हूं उन गलियों से.. -Sagar
ऐसेही हाई क्वालिटी शायरी फोटो डाउनलोड करने के लिए शायरी सुकून वेबसाइट को विजिट करिये shayarisukun.com
10. जब भी तेरा ज़िक्र हो दिल में, तेरी प्यारी सी मुस्कान में खो जाता हूँ..