Shayari Sukun Presents
by shayarisukun.com
tap screen for next slide
अगले स्लाइड के लिए स्क्रीन टैप करें
चाहत को यूं शर्मसार मत कर ओ दीवाने.. सच्ची मोहब्बत की गली में तबाह हो चुके है परवाने.. -Sagar Love Shayari in Hindi
इस शिद्दत से की है मोहब्बत मैंने कभी भुला नहीं सकता तुझे.. रूठ जाऊं जब भी दोस्तों से, कसम तुम्हारी देकर मना लेते है मुझे… -Sagar
होती है मोहब्बत की वफ़ा पर दार-ओ-मदार.. जिस्म से हटकर रूह से हो, तो नहीं कुछ इससे शानदार.. -Sagar shayarisukun.com
तेरी नगरी में सुबह, तेरी गली में शाम हो लबों पर तेरे इलावा ना किसी का नाम हो.. तेरे लब खिल उठे मोहब्बत से पढ़ते ही तेरे हुस्न पर बयाँ मुझ से ऐसा कलाम हो.. -Moeen
मेरी मोहब्बत का हसीं ताजमहल हैं तू सरयू किनारे खिलता पाकीज़ा कँवल हैं तू.. तेरी अदाओं से पाए हैं पहलू शायरी के इकबाल की शायरी, गालीब की ग़ज़ल हैं तू.. -Moeen
खुद से भी पहले तेरा नाम लिखते हैं तेरी गलीयों में ऊँचे ऊँचे बेमोल बिकते हैं.. मोहब्बत सजाती हैं फ़िज़ाओं की बेरंग हथेली कलीया मुस्कुराती हैं दिलों में फूल खिलते हैं.. -Moeen
महफ़िल मोहब्बत की होगी हुस्न का बयाँ होगा उन की आमद होगी जन्नत सा समाँ होगा.. पहली मुलाकातों में तेरा शरमाना लाज़िम था किसे ख़याल था चाहतों का सिलसिला होगा.. -Moeen
खुदा ने दुसरा कोई तुझ सा बनाया ही नहीं तेरे सिवा कोई और खयालों में आया ही नहीं.. देते रहे कई लोग मोहब्बत से दिल पर दस्तक तेरे सिवा किसी को दिल में बसाया ही नहीं.. -Moeen
Next web story
shayarisukun.com
swipe up for next story
शायरियां पढ़ने के लिए शुक्रिया!