Shayari Sukun Presents
by shayarisukun.com
tap screen for next slide
अगले स्लाइड के लिए स्क्रीन टैप करें
जो बूँद-बूँद बनकर बरसी, वो इस इश्क़ की रवानी है। बारिश के मौसम के जैसी, हम दोनों की कहानी है। -Neha shayarisukun.com
ज़िंदगी बनकर तुम मेरी, हर पल होंठों पर मुस्कुराती हो। जब भी तुम्हें सोचता हूँ अक्सर, हर लम्हां मेरा महकाती हो। -Neha
ख़ामोशी से बैठे हैं तेरी आरज़ू लेकर, दिल की ख्वाहिशों को समझाईश देकर। इश्क़ को हमारे जब भी बयां करना चाहा, दूर से ही देखते रहे ये नैन मलंग होकर। -Neha
बदले-बदले से हम आज, कुछ ऐसे नज़र आते हैं। आईना भी गर देखूँ हर बार, आपका ही दीदार पाते हैं। -Neha ------------------
शायरों की महफिल जमी है, जरा गौर फरमाना यारों। जज़्बातों की आँधी सी चली है, जरा खुद को सम्हालना यारों। -Neha
मीठी-सी इक याद बनकर, तुम बसते हो हमारे ख़यालों में। बारिश की रिमझिम फुहार बनकर, तुम भीगो देना हमें ख़यालों में। -Neha
ख़याल हो मेरी नज़्म का, अल्फ़ाज़ मेरे तुम्हीं से है। साज़ हो तुम ज़िंदगी का, मौसिक़ी मेरी तुम्हीं से है। -Neha
दिन गुज़रता है तुम्हारे खयालों में, मेरी शामें भी सिर्फ़ तुम्हीं से है। मेरे जीवन का तुम्हीं एक फ़लसफा हो, मेरी साँसें भी सिर्फ़ तुम्हीं से है। -Neha
ठंड़ी हवा का वो झोखा, पैगाम तुम्हारा लाया है। जश्न हमारे प्यार का मानो, सारी फिज़ां ने मनाया है। -Neha
हर मुलाकात में तुम हमारे, नज़दीक़ ऐसे आने लगे हो। नज़रअंदाज़ भी करे कैसे, नज़रों में बस तुम्हीं समाए हो। -Neha
Next web story
true love shayari
shayarisukun.com
swipe up for next story
शायरियां पढ़ने के लिए शुक्रिया!