Shayari Sukun Presents

Love Shayari

by shayarisukun.com

tap screen for next slide

अगले स्लाइड के लिए स्क्रीन टैप करें

मेरे इश्क को, दिल में तुम्हारे कैद कर लो.. मेरे वादों को, चाहत में तब्दील कर लो.. -Santosh shayarisukun.com

जो सपने अधूरे थे चलो उनको पूरा करते हैं.. यह जो मोहब्बत के दुश्मन है उनके मंसूबों को अधूरा करते हैं.. -Sagar shayarisukun.com

मेरी जिंदगी का फसाना तेरे नाम करना चाहता हूं.. तुम ही हो सबसे प्यारे, तुम से ही मोहब्बत करना चाहता हूं.. -Sapna Follow us on Facebook

जबसे आए हो जिंदगी में बस अच्छाई दिखाए जा रहे हो.. कुछ तो बुरा होगा तुममें भी बताओ क्या छिपाए जा रहे हो.. -Vrushali shayarisukun.com

रूठे मुझसे तो भी तुम्हें मना लेना चाहता हूं.. महबूबा मैं तुम्हें हमेशा प्यार करना चाहता हूं.. -Anamika Follow us on Gaana

नजरों को झुका कर वह फिर से उठाना.. यह कयामत नहीं तो क्या है मेरी जाना..? -Sagar visit us on shayarisukun.com

तेरी चूड़ियों की खनखन मुझे यूं ही बुलाती रहे.. मेरे दिल में मोहब्बत का एहसास यूं ही जगाती रहे.. -Santosh shayarisukun.com

Next web story

-: Love shayari -4 :-

shayarisukun.com

swipe up for next story

शायरियां पढ़ने के लिए शुक्रिया!