Shayari Sukun Presents
by shayarisukun.com
tap screen for next slide
अगले स्लाइड के लिए स्क्रीन टैप करें
आपकी नफ़रत हमेशा हमारे हिस्से ही क्यों आती हैं.. गैरों की झोली में बिना मांगे आपकी मोहब्बत बिखर जाती हैं.. -Vrushali
तुमने ही मुझे जिंदगी में स्ट्रेट रहना सिखा दिया.. मगर न जाने क्यों मुझे हेट करते हुए भुला दिया.. -Santosh shayarisukun.com
एक नफ़रत ही तो है आपकी जिसपर सिर्फ़ हमारा हक हैं.. आपकी मोहब्बत से डर लगता हैं न जाने किस-किस का उसमें हिस्सा हैं.. -Vrushali
शायद कोई और तुम्हारी जिंदगी बन गई है.. हेट करना तो जैसे तुम्हारी आदत बन गई है.. -Kavya Hate Love Shayari
हम डरते हैं आपकी बातों से के आपकी नफ़रत का हिस्सा न बन जाए.. गैरों से हैं आपको मोहब्बत, डरते हैं कहीं नफ़रत में वो शामिल ना हो जाए.. -Vrushali
अपने झूठे प्यार का राज किसी और के सामने कैसे खोलोगी.. इतना हेट करोगी तो फिर जिंदगी में प्यार कैसे करोगी.. -Gauri
आपकी नफ़रत से हम एक बात ज़रूर सीख गए.. इंसान कितना ही अच्छा क्यों न हो नफ़रत के सामने बुरा ही लगता है .. -Vrushali
अकेलेपन में अब ना मुझसे वेट होता है.. मुझे अब तुम्हारी सूरत से भी हेट होता है. -Santosh Hate Love Shayari
आपकी नफ़रत से हमें अब मोहब्बत हो गई हैं.. आख़िर मोहब्बत के आगे नफ़रत जो जीत गई है.. -Vrushali shayarisukun.com
अपनी आंखों में झूठ ही सच्चा लगता है.. हेट करना कईयों को बड़ा अच्छा लगता है.. -Santosh Swipe up to Listen
Next web story
-: nafrat shayari :-
shayarisukun.com
swipe up for next story
शायरियां पढ़ने के लिए शुक्रिया!