Shayari Sukun Presents

Good Night Shayari

by shayarisukun.com

tap screen for next slide

अगले स्लाइड के लिए स्क्रीन टैप करें

तेरी नींद में बंद हुई पलकें लगती है मुझे गुल की कली सी.. ख्वाब देख कर आई तेरी मुस्कान लगती है मुझे पूनम के चांद सी.. -Vrushali

रात के मौसम में हम ने पलकें बंद कर ली है.. इन ठंडी हल्की हवाओं में आपकी याद सता रही है.. Good Night Shayari

चांद को चांदनी संग देखता हूं तो याद तेरी चली आती है.. तेरा दीदार तब हो जाता है जब नींद मेरी आंखें मूंद लेती है.. -Vrushali

तारों में तेरी सुरत नज़र आती हैं रात तेरी गलीयों में मुस्कुराती हैं.. तेरा दिदार हल हैं मेरे मसलों का गम की काली रातें ढल जाती हैं.. -Moeen

रात ढलती हैं अजनबी की तरह रुत बदलती हैं आदमी की तरह.. नींदें रूठी हैं अपनी मुद्दतें गुज़री ज़िंदगी खफा हैं खुशी की तरह.. -Moeen

दिन उजाले में उलझने होती है इसलिए रातें मुझे प्यारी लगती है.. जबसे मुझे इश्क हुआ है तुझसे, रातों की सुलझन सुहानी लगती है.. -Sagar

नहीं भूला हूं दिन साथ बिताए, प्यार की कसमें देते हुए.. आपकी याद सताती है अब मुझे बिस्तर पर लेटे हुए.. -Santosh

सोचता रहा तुम्हें रात भर और की हुई तुमसे बातें.. फिर एक बार कर रही है मुझे तन्हा अब तुम्हारी यादें.. -Santosh

अँधेरी ज़िंदगी मेरी, रौशनी हैं तू मैं गम की मिसाल, खुशी हैं तू.. नींदें कुरबान रात की तुझ पर मैं मरीज़-ए-इश्क, ज़िंदगी हैं तू.. -Moeen

ख्वाबों को हिदायत है जरा इत्मीनान से आना.. मेरी जान सो रही है, उसे परेशान नहीं करना.. Good Night Shayari

Next web story

good night shayari 3

shayarisukun.com

swipe up for next story

शायरियां पढ़ने के लिए शुक्रिया!