Shayari Sukun Presents

Global Warming Shayari

by shayarisukun.com

tap screen for next slide

अगले स्लाइड के लिए स्क्रीन टैप करें

हुई देश में औद्योगिक क्रांति बढ़ी तब से विश्व में गर्मी.. बढ़ेगा तापमान तो आएगा तूफान रोक लो यह ग्लोबल वार्मिंग की वृद्धि.. -Vrushali Slogan for World Environment Day

हर गली, हर शहर को है जगाना स्वच्छता का पाठ है सीखलाना.. जो हमारी दुनिया को है बचाना तो यारों हर जगह तुम पेड़ लगाना.. -Santosh Global Warming Shayari

बढ़ेगी बिजली, बढ़ेगी गैस होगा वायुमंडल का विनाश.. ग्लोबल वार्मिंग लाएगा बाढ़ कहीं बारिश तो कहीं तूफान.. -Vrushali

सच्चा पर्यावरण रक्षक वही माना जाएगा.. जो कोई अपने आसपास पेड़ लगाएगा..! -Komal 2 Line Global Warming Shayari

समंदर का पानी करेगा क्रांति जब ग्लोबल वार्मिंग में होगी वृद्धि.. बर्फ की चट्टानें पिघलने लगेगी त्सुनामी सारी जमीन खा जाएगी.. -Vrushali

खिल जाएगी हर बगिया और डाल डाल पर अब फूल जचेगा.. स्वच्छता का देना है यह संदेश पेड़ बचेंगे तो पर्यावरण बचेगा.. -Anamika

ग्रीन हाउस में उगाएंगे सब्जियां तो नहीं देखने मिलेगी सर्दियां.. मौसम में आएंगे हजारों बदलाव समझ नहीं पाओगे प्रकृति की मस्तियां.. -Vrushali

मिलकर हमें पर्यावरण रक्षा का जिम्मा उठाना है.. हमारी धरती को यारों हमें अब हर हाल में बचाना है.. -Komal

ग्लोबल वार्मिंग को गर रोकोगे पेड़-पौधे आसपास लगाओगे.. समंदर को शांत रहने दोगे शांति से जिंदगी जी पाओगे.. -Vrushali

Next web story

How to reduce and control e waste in hindi

shayarisukun.com

swipe up for next story

शायरियां पढ़ने के लिए शुक्रिया!