Shayari Sukun Presents

Fathers Day Shayari

by shayarisukun.com

tap screen for next slide

अगले स्लाइड के लिए स्क्रीन टैप करें

कुछ भी हो, दिल में कभी उनके प्यार की भावना कम नहीं होती.. चाहे कितनी भी हो परेशानी मगर पिता की आंखें नम नहीं होती! -Rasika Happy Fathers Day!

अधूरी नहीं रहती किसी की इच्छा हर किसी के साथ इंसाफ होता है.. बच्चे की हर जिद पूरी करने वाला वो हमारा मेहनती बाप होता है.. -Santosh

खुदा की दुआओं में हमेशा मेरी यही सिफारिश रहती है.. हमेशा पापा का साथ मिले दिल में यही ख्वाहिश होती है.. -Krutika shayarisukun.com

Powered by

शायरियां पढ़ने के साथ साथ  अगर आप इन्हें सुनेंगे तो  आपको और भी  सुकून मिलने की गुंजाईश रहती है, लेकर आये है आपके लिए  खास शायरियों की पेशकश,  बटन क्लिक करके विजिट करिये  और शायरियां सुनिए

पिता से जो मिलती है हिम्मत कोई और वो हमें नहीं दे सकता.. ज़िंदगी से बढ़कर होता है वो उसके बिना कोई रौनक नहीं दे सकता.. -Vrushali

किसी भी कठिनाई से ऊपर उठाने वाला हाथ मिलता है.. नसीब वाले होते हैं जिन्हें अपने प्यारे पिता का साथ मिलता है.. -Rasika Happy Fathers Day

हर मुश्किल आसान हो जाती है जब पिता की आवाज़ साथ देती है.. हर रुकावट को तोड़ देती है हिम्मत जो हमें अपने पिता से मिलती है.. -Vrushali

दुनिया की हर बात को जिन्होंने सरलता से समझना सिखाया.. जिंदगी को आसान करने हेतु खुदा ने है पिता को बनाया.. -Krutika

सुकून मिलता है, सिर पे मेरे जब पिता का हाथ होता है.. अंबर की ऊंचाई और धरती सा धैर्य उनके पास होता है.. -Rasika

Next web story

-: Family love images :-

shayarisukun.com

swipe up for next story

शायरियां पढ़ने के लिए शुक्रिया!