Shayari Sukun Presents

Eid Mubarak Wishes

shayarisukun.com

tap screen for next slide

अगले स्लाइड के लिए स्क्रीन टैप करें

हम ना होंगे तो हमारी याद सताएगी हवाएँ मेरे होने का तुझे अहसास दिलाएगी लौट आ छोड़ कर जाने वाले इस बार वरना ये ईद भी उदास गुज़र जाएगी Moeen

वो ईद पर मुझे अपनी मेहंदी दिखाती थी उस की नज़रें मुझ से कुछ छुपाती थी वो लड़की अपनी शादी में खूब रोई थी जो मंदिर में मेरे लिए दीप जलाती थी Moeen

एहसानमंद रहूंगा, मेरे मन में कोई हसरत ना अधूरी रखना.. मेरे खुदा, मेरे अपनों की सारी तमन्नाएं ईद पर पूरी करना.. -Neha

आंखों में जान उतारी है तेरे एक दीद के लिए.. मिलने के अरमान पाले हैं हमने इस ईद के लिए.. -Smita Eid Mubarak Shayari

जिंदगी में रहो हंसते खिलखिलाते आप, खुशहाल ये सारा मौसम रहे.. दुआ है हमारी, किस्मत आपकी ईद के चांद की तरह रोशन रहे.. -Smita

तेरे बाद ना फिर किसी से प्यार हुआ करार तुझे मिला और मुकद्दर मेरा इंतज़ार हुआ ज़माने वाले मुझे ना कहे अब ईद मुबारक ईद उन्हें मुबारक हो जिन्हें तेरा दिदार हुआ Moeen

ईद का चाँद साथ अपने गम लाता हैं चाँद रात कोई दर्द रात भर मुस्कुराता हैं तेरी मेहंदी की महक हैं अब तक फिज़ा में ईद का पैगाम तुझ बिन बहोत रुलाता हैं Moeen

Next web story

Eid Mubarak shayari

shayarisukun.com

swipe up for next story

शायरियां पढ़ने के लिए शुक्रिया!