Shayari Sukun Presents

Dua Shayari

shayarisukun.com

tap screen for next slide

अगले स्लाइड के लिए स्क्रीन टैप करें

वो भी ना सो सका फिर देर रात तक कर दिया खुद को महदूद तेरी ज़ात तक.. दुआओं में तेरी ख़ुशी मांगी तड़पाने वाले मेरे ऐतबार की हद हैं सिर्फ तेरी बात तक.. *महदूद : limited

साथ मोहब्बत के, तन्हाई भी जिंदगी जीने के लिए जरूरी हो.. करते हैं हम दुआ, तमन्नायें रकीब के साथ आपकी पूरी हो.. -Santosh

कहाँ गया मेरी खातीर पलकों पर मोती सजाने वाला मेरी सलामती की खातीर शाम ढले दीप जलाने वाला.. हमारी मोहब्बत तो सियासत की भेंट चढ़ गई देते हैं हम दुआ खुश रहे ये आग लगाने वाला.. -Moeen

देते हैं दुआ औरों के लिए ही सही लेकिन तू जरूरी हो जाए.. किसी और के दिल से खेले तू और मोहब्बत तेरी पूरी हो जाए.. -Vrushali

आबाद रहे सदा दिल मेरा तोड़ कर जाने वाला मंज़िल तक पहुंचे मुझे तन्हा छोड़ कर जाने वाला.. करता हूँ मैं दुआ सदा खुश रखे तुझे खुदा शाद रहे रिश्ता मेरा ग़मों से जोड़ कर जाने वाला.. -Moeen

ज़िंदा हुँ मगर अब कहाँ तेरे बगैर जीता हुँ शबाना रोज़ ज़िंदगी का ज़हर अब पीता हुँ.. खुल कर हँसना, दुआएँ देना आदत हैं पुरानी तन्हाई में बैठ कर ज़ख्म जिगर के सीता हुँ.. -Moeen

तोड़ा है दिल, देकर सबक तन्हाई में भी जीना सिखाया है.. मांगता हूं दुआ उसके लिए भी, दिल जिसने मेरा दुखाया है.. -Sagar

खुदा खुश रखे तुझे प्यार मेरा ठुकराने वाले तुझे मिले सौगातें चाहत की मुझे तड़पाने वाले.. मेरे दामन में कुछ भी नहीं दुआओं के सिवा तुझे मिले महफिले मुझे यूँ तन्हा छोड़ जाने वाले.. -Moeen

Next web story

subah ki dua shayari

shayarisukun.com

swipe up for next story

शायरियां पढ़ने के लिए शुक्रिया!