Shayari Sukun Presents

Dil Todne Wali Shayari

by shayarisukun.com

tap screen for next slide

अगले स्लाइड के लिए स्क्रीन टैप करें

मुड़कर इस टूटे दिल को एक बार देख तो लो.. जो सताती हैं मुझे रातभर उन यादों को देख तो लो.. -Vrushali shayarisukun.com

कोसता हूं खुद को, मोहब्बत में मुझे मिली ये कैसी सजा है.. हर बार नाराज कर देना, यही बेवफा दिलबर की अदा है.. -Neha Dil Todne Wali Shayari

बिछड़ना हैं मुझसे तो बिछड़ जाइएगा तोड़ना हैं मुझे तो तोड़ दीजिएगा.. आपकी ही तो हूं मैं, बस फिर रुलाना हैं मुझे तो रुला दीजिएगा.. -Vrushali shayarisukun.com

महसूस करना जिंदगी में कहानी तुम दिल तोड़ने वालों की.. अजीब दास्तान होती है, प्यार में नाराज करने वालों की.. -Santosh shayarisukun.com

बदली हुईं आपकी निगाहें दिल मेरा तोड़ देती हैं.. पराई हुई आपकी बातें मुझे हर पल रुला देती हैं.. -Vrushali shayarisukun.com

मोहब्बत में महबूब से दिल की दास्तान गम में डूबती रही.. उसकी बेवफाई में मुझे कभी कोई कमी महसूस ना हुई.. -Neha Dil Todne Wali Shayari

मोहब्बत का रिश्ता टूट जाए तो जुड़ता नहीं हैं.. दिल के साथ भरोसा टूट जाए तो मिलता नहीं हैं.. -Vrushali Dil Todne Wali Shayari

ख्वाबों में आकर हर रोज मैं तुम्हें सताऊंगा.. दिल तोड़ने की सजा तुम्हें जरूर सुनाऊंगा.. -Santosh Listen to us on Spotify

Next web story

dil ko chune wali shayari

shayarisukun.com

swipe up for next story

शायरियां पढ़ने के लिए शुक्रिया!