SLIDE NO 1

SHAYARISUKUN.COM

1) शायरी लिखने से पहले  आपके मन में रोमांटिक,  सैड या फिर कोई  भाव जरूर होना चाहिए.

SLIDE NO 2

SHAYARISUKUN.COM

2) इसके बाद आपको  इनमें से किसी भी भाव पर आधारित कोई एक पंक्ति लिख लेनी चाहिए.

SLIDE NO 3

SHAYARISUKUN.COM

3) इस पंक्ति को आप 2 री या 4 थी पंक्ति बना सकते हैं. हम आपको इस लिखी हुई पंक्ति को दूसरी या चौथी पंक्ति इसलिए बताना चाहते हैं, ताकि आपको शायरी लिखना आसान जाए. क्योंकि दूसरी या चौथी पंक्ति पर आधारित पहली या तीसरी पंक्ति आप आसानी से लिख सकते हैं. साथ ही आपको उस लिखी हुई पंक्ति के आखिर में काफिया एवं रदीफ़ आसानी से मिल सकते हैं.

SLIDE NO 4

SHAYARISUKUN.COM

4) अगर आप शायरी लिखना अभी सीख रहे हैं तो आप सिर्फ दो-दो लाइन की तुकबंदी लिख सकते हैं. और धीरे-धीरे जब आपको लिखने में आसानी महसूस होगी, तो आप ऐसी ही चार-चार लाइन की शायरी लिख सकते हैं.

SLIDE NO 5

SHAYARISUKUN.COM

5) शायरी लिखने का एक और आसान तरीका यह है कि आप अपने किसी भी पसंदीदा गाने को एक या दो बार जरूर सुने. इसके बाद आप उस गाने के लिरिक्स में, आखिर में दिए गए शब्दों को ध्यान से देखें.

SLIDE NO 6

SHAYARISUKUN.COM

6) आपको उस गाने के लिरिक्स में कई सारे तुकांत शब्द नजर आएंगे. तुकांत शब्द अर्थात जो शब्द एक दूसरे से काफी हद तक मिलते-जुलते हो. ऐसे शब्दों को आप इकट्ठा कर सकते हैं.

SLIDE NO 7

SHAYARISUKUN.COM

7) उन सभी तुकांत शब्दों को लेकर आप अपने मन की कोई बढ़िया सी रचना जरूर कर सकते हैं. बस उस रचना में आपके दिल का सच्चा भाव अगर आ जाए, तो बस वह एक बढ़िया सी शायरी का रूप ले सकती है.

SLIDE NO 8

SHAYARISUKUN.COM

8) एक बार अगर आप ऐसी कई शायरियां लिखने लग जाए, तो आपको अपने मन से बिना किसी की मदद या रुकावट शायरी लिखना आसान लगने लगेगा.

और अधिक  शायरियों के फोटोज Download करने के लिए

Shayari Sukun

World's First Website  That provides Shayari in Images,  Text, Audio, Video & Podcast format.