Shayari Sukun Presents

Attitude Shayari

shayarisukun.com

tap screen for next slide

अगले स्लाइड के लिए स्क्रीन टैप करें

मुसीबत में वो मुझे सदा देते हैं जो पीठ पीछे मुझे दगा देते हैं.. सूरज सा ढल कर हम जैसे लोग सारे ज़माने को फिर रुला देते हैं.. Moeen

झूठ का लेते हैं वो सहारा, सच बोलने से है डरते.. जलते रहेंगे सभी लोग बराबरी जो मुझसे नहीं करते.. Santosh

ज़िंदगी में कभी ना मानी हार हैं इसीलिए मंज़िलों को मेरा इंतज़ार हैं.. दुश्मन भी देंगे हमारे हक़ में गवाही ज़माने में ऐसा हमारा किरदार हैं.. Moeen

कोई सजा ना देंगे हम, ना किसी के लिए माफी है.. रुतबा दिखाने वालों के लिए बस सेल्फी हमारी काफी है.. Santosh

उलझे ना कोई हम फ़क़ीरों से मिला करते हैं हम तकदीरों से.. खुशबू सा फिज़ाओं में महकते हैं कभी छा जाते हैं तहरीरों से.. *तहरीर : रचना, writings

मतलब पूरा हो जाए तो सभी हो जाते हैं गैर.. कर लिया है हमने अब बेवफा इश्क़ से भी बैर..! Santosh

Next web story

Attitude shayari for boys

shayarisukun.com

swipe up for next story

शायरियां पढ़ने के लिए शुक्रिया!