Shayari Sukun Presents
by shayarisukun.com
tap screen for next slide
अगले स्लाइड के लिए स्क्रीन टैप करें
पी कर जाम-ए-दर्द बहकते नहीं ज़िंदगी तेरे खेल हम समझते नहीं.. जो बिछाते हैं काँटें औरों के लिए उन के आँगन में फूल महकते नहीं.. -Moeen
बिना सोचे गर कदम बढ़ाओ तो मिलती है हजारों ठोकरें.. संभल के चलोगे राह पर तो राहों में बिछ जाते हैं सितारे.. -Vrushali Follow Shayari Sukun on Spotify
ज़िंदगी की राहों में ज़रा सँभलना सुबह के साथ सूरज की मानींद निकलना.. तुफानों में वो चिराग बुझते नहीं कभी जो औरों के लिए जानते हैं जलना.. -Moeen
ज़िक्र सिर्फ तेरा हैं कहानी में बहोत गम उठाए हैं जवानी में.. खुद सिखा हैं हम ने सँभलना ठोकरें खाने के बाद ज़िंदगानी में.. -Moeen Best Shayari on Life
ज़िंदगी तूने हमें सताया बहोत खुशी की उम्र में, रुलाया बहोत.. तरसोगी कयामत तक दिलजलों के लिए तेरी तकदीर पर हमें रोना आया बहोत.. -Moeen
कयामत की तेज़ी से बदलता ज़माना हैं तब्दीली ही इक्कीसवी सदी का तराना हैं ज़िंदगी देती हैं आवाज़ अपने मतवालों को जिन्हें ज़माने में अपना सिक्का बिठाना हैं -Moeen
दुनिया में नाम उसी का होता हैं पसीने से जो बदन अपना धोता हैं जो भागता हैं ज़िंदगी के इम्तिहानों से जीते जी लाश मुकद्दर की ढोता हैं -Moeen
ज़माने को नया ढंग सिखाना होगा मुकद्दर खुद ही अपना बनाना होगा जो ना समझे तकाज़े ज़िंदगी के फिर बोझ बेबसी का उठाना होगा -Moeen
बेकार की फिक्र धुव्वे में उड़ा दो ज़रूरतों के दरवाज़ों पर तुम सदा दो ज़िंदगी तुम्हारी मिसाल होगी ज़माने के लिए ज़माने को जीने के अंदाज़ सिखा दो -Moeen
Next web story
health insurance benefits
shayarisukun.com
swipe up for next story
शायरियां पढ़ने के लिए शुक्रिया!