Relation

Love Psychology Facts In Hindi

By Ashish Kale

April 10 2022

Shayari Sukun

Note अगले स्लाइड पर जाने के लिए,  या फिर विज्ञापन स्किप करने के लिए स्क्रीन को टच करें

Yellow Location Pin

प्यार एक खूबसूरत भावना हमारे जिंदगी की खूबसूरत भावनाओं में प्यार की भावना होती है. मनुष्य एवं अन्य जीवों के लिए भी यह जिंदगी का महत्वपूर्ण हिस्सा होता है. आइए प्यार के कुछ मनोवैज्ञानिक तथ्य जानें.

shayarisukun.com

जब किसी से प्यार होता है! रिसर्च के अनुसार कोई इंसान पसंद आने के लिए हमें केवल 90 सेकंड से लगभग 4 मिनट का समय लगता है. जब किसी पर प्यार आता है तो दोनों का दिल महज़ 3 मिनट में धड़कने लगता है.

shayarisukun.com

काम में मन नहीं लगता मनोविज्ञान के अनुसार प्यार में पड़ने पर कोई भी व्यक्ति अपने काम पर पूरी तरह फोकस नहीं हो पाता. इससे उसके काम करने की क्षमता बहुत प्रभावित हो सकती है.

shayarisukun.com

shayarisukun.com

दिलबर की दर्द मिटाने वाली सूरत अपने महबूब की सिर्फ तस्वीर देखने से भी प्यार करने वाले के मन से सारी चिंता और दर्द दूर हो सकते हैं. जब आप प्यार में होते हैं, तो पर एक तरह का नशा छाया होता है.

लाल ड्रेस में दिल चुरा लेती है लड़कियां सामान्यतः लड़की की तुलना में लड़के ही बड़ी जल्दी उनके प्यार में पड़ जाते हैं. लड़कों को लड़कियों की लाल ड्रेस अधिक पसंद होती है.

shayarisukun.com

दिलबर की आवाज हर कहीं सुनाई देती है किसी खास व्यक्ति का एक छोटा सा संदेश या मैसेज भी आपके खराब मूड को अच्छे मूड में बदल सकता है. उसके मैसेज में जैसे आपको उसी की आवाज सुनाई देती है.

shayarisukun.com

स्वभाव अलग होने चाहिए रिसर्च के अनुसार एक जैसे स्वभाव होने वाले प्रेमियों का प्यार ज्यादा दिन तक टिक नहीं पाता है. प्यार में परफेक्शिनिस्ट होने वाले लोग  अक्सर टेंशन में रहते हैं.

shayarisukun.com

कितनी बार प्यार करता है इंसान? रिसर्च कहती है की किसी भी इंसान को अपनी शादी से पहले लगभग 7 बार प्यार होता है. साथ ही सामान्यतः इंसान को अपने एक्स gf/bf को भुलाने में 17 महीने 26 दिन लगते हैं!

shayarisukun.com

लड़कियां क्या सोचती है? मनोविज्ञान के अनुसार दुनिया की 5 में से 2 लड़कियां हमेशा सोचती हैं कि उसे कभी भी अपना पसंदीदा प्यार नहीं मिल पाएगा. अपने ब्रेकअप के बाद लगभग 64% लोग लुक चेंज कर लेते हैं.

shayarisukun.com

लव एट फर्स्ट साइट जिस व्यक्ति के साथ आप ज्यादा समय बिताते हो, उस व्यक्ति के साथ प्यार होने की संभावना ज्यादा होती है. 50% से ज्यादा लोग लव एट फर्स्ट साइट पर भरोसा करते हैं.

shayarisukun.com

दिलबर से गले मिलने पर चिंता होगी खत्म अपने प्रेमी के गले लगने पर हमारे मन की कई परेशानियां कम होती है. एक तरह से यह किसी पेन किलर गोली खाने जैसी ही प्रतिक्रिया होती है.

shayarisukun.com

बात करते हुए बालों को सहलाना मनोविज्ञान कहता है कि कोई महिला अगर आपको पसंद करती है, तो बहोत ज्यादा संभावना होती है कि वह बार-बार अपने बालों को सहलाएगी.

shayarisukun.com

आंखों की गुस्ताखियां.. लगभग 75% लोग अपने जीवन में किए पहले प्यार को भुला नहीं पाते. कोई लड़का जब लड़की से प्यार से आंखें मिलाता हैं, तो ज्यादातर लड़कियां 6 या 7 सेकंड में शर्माती है.

shayarisukun.com

Summary बताए गए मनोवैज्ञानिक तथ्य सिर्फ आपकी जानकारी के लिए दिए गए हैं. हो सकता है कि हर कोई इन बातों से सहमत ना हो. लेकिन मनोविज्ञान के साथ प्यार की भाषा समझी जा सकती है.

Dating Tips in Hindi

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button  or Click on it 🙏 Thank You!

Palm Leaf