Lifestyle

Dating  Tips In Hindi

By Ashish Kale

April 10 2022

Shayari Sukun

Note अगले स्लाइड पर जाने के लिए,  या फिर विज्ञापन स्किप करने के लिए स्क्रीन को टच करें

Yellow Location Pin

पहला प्यार और पहली डेट दोस्तों पहला प्यार और पहली डेट हमेशा याद रहने वाली बातें हैं. जब हमारा यार हमसे इंप्रेस हो जाता है तब तो ये पल और भी खास हो जाते हैं.

shayarisukun.com

इंप्रेस करना नहीं आसान हर कोई अपने दिलबर के साथ ऐसी डेट पर जाना चाहता है और अपनी मोहब्बत को इंप्रेस करना चाहता है. लेकिन कई बार किसी को इंप्रेस करते हुए उसे स्पेशल फील कराना इतना आसान नहीं होता.

shayarisukun.com

डेट यादगार बनाने के लिए टिप्स लेकिन हम आपके लिए कुछ ऐसी टिप्स और खास बातें लेकर आए हैं, जिनका आपके डेट और प्यार के लिए बहुत फायदा होगा.

shayarisukun.com

shayarisukun.com

इंप्रेसिव माहौल बनाइए अगर आप अपनी पहली डेट को यादगार बनाना चाहते हैं तो सबसे अहम बात होती है आपका फर्स्ट इंप्रेशन! इसलिए अपने लुक,  बिहेवियर से माहौल को बढ़िया बनाइए.

रिलैक्स फील करें कई बार पहली डेट पर जाने के लिए एक्साइटिड रहने की वजह से लोगों से गलतियां हो जाती है. एक्साइटेड होने की बजाय आपको कुल एवं रिलैक्स रहना पड़ेगा.

shayarisukun.com

पार्टनर को कंफर्टेबल फील कराएं डेट पर अपने पार्टनर को कंफर्टेबल फील कराएं. जितना आप उसे कंफर्टेबल एवं फ्रेंडली फील कराएंगे, उतना ही आप की डेट यादगार रहेगी.

shayarisukun.com

इंटरेस्टिंग कन्वर्सेशन करें अगर आप कन्वर्सेशन करने में माहिर है, तो यह आपके पार्टनर पर अच्छा इंप्रेशन बनाने के लिए महत्वपूर्ण बात होगी. लड़कियां लड़कों की स्टाइल पर भी पर बहुत ध्यान देती है.

shayarisukun.com

डेट की जगह रोमांटिक हो अपनी डेट के लिए खास रोमांटिक जगह चुनें. किसी ग्रीनरी या पूल साइड रेस्टरों मे लंच डेट के लिए जा सकते हैं. या रात में कैंडल लाइट डिनर डेट भी अच्छा विकल्प हो सकता है.

shayarisukun.com

डेट की जगह पर समय से पहले पहुंचे अपनी पहली डेट पर आपको सारी तैयारियों के साथ तय की हुई जगह पर समय से पहले ही पहुंचना चाहिए. इससे भी आपका इंप्रेशन जरूर बनेगा.

shayarisukun.com

बिहेवियर में रखें तमीज अपने पार्टनर के साथ बड़े ही तमीजदार लहजे के साथ बात करनी चाहिए. फूल देकर उसका वेलकम करें और उसके बैठने से पहले आप उसे चेयर भी ऑफर कर सकते हैं.

shayarisukun.com

बड़ी-बड़ी डींगे ना मारे कई सारे लड़के अपने बारे में बढ़ा चढ़ाकर बातें करते हैं. लड़कियों को ऐसी बढ़ा चढ़ाकर बातें करने वाले लड़के कभी पसंद नहीं आते. इसलिए इंप्रेशन मारने के चक्कर में डींगे ना मारे.

shayarisukun.com

तुम दिन को अगर रात कहो, रात कहेंगे! अपनी पहली डेट पर अपने पार्टनर की कोई भी बात बीच में ना काटे. अगर आप अपना पहला इंप्रेशन अच्छा जमाना चाहते हैं तो उन्हें बोलने दे!

shayarisukun.com

अपने पार्टनर की तारीफ जरूर करें लड़कियों को अपनी तारीफ सुनना बहुत ज्यादा अच्छा लगता है. इसलिए उनके पहनावे और मेकअप पर उन्हें कॉम्प्लीमेंट जरूर दें.

shayarisukun.com

Summary दोस्तों इन बढ़िया टिप्स के साथ आप अपने डेटिंग एक्सपीरियंस को और भी ज्यादा यादगार बना सकते हैं. ध्यान रहे अपने पार्टनर पर आपका इंप्रेशन हमेशा अच्छा ही होना चाहिए.

Garden Photo Pose

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button  or Click on it 🙏 Thank You!

Palm Leaf