Shayari Sukun Presents

Best Collection of Urdu Shayari

by shayarisukun.com

tap screen for next slide

अगले स्लाइड के लिए स्क्रीन टैप करें

कितने हसीन तुझ से चाहत के सिलसिले हैं ज़िंदगी ख़्वाब बन गई… जब से हम मिले हैं तेरी झील जैसी आँखों में फ़ना हो जाऊँ मैं जीवन की बगीया में चाहत के फूल खिले हैं -Moeen

ज़माना ढूँढता फिरता हैं तुझे मेरी मुसकानों में तेरा हुस्न हैं बेनक़ाब….. मेरे इन अफसानों में तेरी आँखों से पीने वाले बहकते नहीं राहों से लोग ढूँढेगे मेरी चाहत के निशाँ रेगीस्तानों में -Moeen

हुस्न तेरा गुलशन में खिलते हसीं गुलाब जैसा चेहरा तेरा किसी मुक़द्दस* खुली किताब जैसा तेरी आँखों में हैं पोशीदा राज़ कायनात के मैं हुँ अधूरा सवाल तू हैं मुकम्मल जवाब जैसा -Moeen

तुझ से गुलशने ज़िंदगी में मौसमे बहार आया तुझ से ख़ुशीयों के चेहरे पर निखार आया इन झुकी निगाहों पर कुरबान सब कुछ जाने ग़ज़ल तेरी हर हर अदा पर प्यार आया -Moeen

तुम्हारे आने से ज़िंदगी का फ़साना बदल जाएगा तेरे वजूद से मेरी तक़दीर का ख़म निकल जाएगा खुदा जाने क्या कशिश हैं उन निगाहों में उठ गई तो सूरज वक़्त से पहले ढल जाएगा -Moeen

उन आँखों में मेरी चाहत का दीप जलता हैं तेरे दीदार से मेरी ज़िंदगी का निज़ाम चलता हैं बड़े अजीब होते हैं ये मोहब्बतों के दिन भी इधर मैं जागता हुँ उधर वो करवटें बदलता हैं -Moeen

तेरी आँखों में चाहत का उमड़ता समंदर देखा हया और सादगी का एक सरापा पैकर देखा मेरे इंतज़ार में देखना राह चलते हर अजनबी को हम ने हैं छुप कर बेचैनी का बारहा ये मंज़र देखा -Moeen

मैं हुँ बिखरता वजूद तू हैं संभालने वाला आँखों के इशारों से हैरत में डालने वाला तेरी ख़ुशी से हैं वाबस्ता मेरी ये साँसें बड़ा मासूम हैं मेरा ये फन उजालने वाला -Moeen

बात ये लबों से आज मुझे अपने कहने दो नाम अपना तुम मेरे साथ जुड़ा रहने दो ना रोको इन्हें तुम अपनी हसीं आँखों में पाक हो जाएगा इश्क़ दो अश्क बहने दो -Moeen

Next web story

height kaise badhaye?

shayarisukun.com

swipe up for next story

शायरियां पढ़ने के लिए शुक्रिया!