1. जब कभी उलझनें आती है मेरी बहन यूहीं सुलझा देती है.. जब टूटने लगती हूं अंदर से मैं तब दीदी मुझमें जान भर देती है.. -Sagar [shayarisukun.com]
2. बहन तुम हो बहुत ख़ास देती हो हरदम मेरा साथ जुदा ना होना मुझसे कभी तुम हाथ में रखना हमेशा मेरा हाथ -Vrushali [shayarisukun.com]
3. जिंदगी का हर पल बहन के साथ खुशनुमा लगता हैं झगड़ा ही सही मगर उसके साथ अपना सा लगता हैं -Vrushali [shayarisukun.com]
4. होती है नाराज़ मुझसे और प्यार से गुस्सा भी करती है.. लेकिन अच्छी तरह जानती हूं मेरी बहन मेरी जान... तू.. मुझसे सबसे ज्यादा प्यार करती है
5. मम्मा की डांट और पापा के मार से बचाती है.. बयां करना पड़ता सबको मेरा हाल-ए-दिल मगर..मेरी बहन बोलने से पहले समझ लेती है..
6. बहन के रूप में मुझे एक सहेली मिल गई मेरे जिंदगी की हर एक पहेली अब सुलझ गई -Vrushali [shayarisukun.com]
7. जब हम बहन से गले लगा के मिलते थे, ये उन दिनों की बात है.. जब हम दो साल के हुआ करते थे.. -Sagar
8. बहन के रूप में है मगर मां का किरदार निभाती हैं खुद रो लेती है मगर अपने भाई को सिर्फ़ हंसाती हैं -Vrushali [shayarisukun.com]
9. लड़खड़ाए मेरे पैर कभी तो बहन हाथ थाम लेती है मुश्किल समय में बहन मेरी हिम्मत बन जाती हैं Listen Shayari on Website
ऐसेही हाई क्वालिटी शायरी फोटो डाउनलोड करने के लिए शायरी सुकून वेबसाइट को विजिट करिये shayarisukun.com
10. फुलों से भी जादा प्यारी है मेरी बहना, माँ जैसा ही प्यार उसने किया है इतना..