Shayari Sukun Presents
by shayarisukun.com
tap screen for next slide
अगले स्लाइड के लिए स्क्रीन टैप करें
आँखों को वो लड़की हसीं ख्वाब दिखाती हैं अपनी शोख अदाओं से मेरे होश उड़ाती हैं प्यार की कहानी किया इस तरह आगाज़ दिन का चैन….. रात की नींदें चुराती हैं -Moeen
तुझे गीतों की तरह लबों पर सजाए रखा इश्क़ अपना सारे ज़माने से हैं छुपाए रखा प्यार की कहानी में लिखा उसे सिर्फ अपना दामन अपना हैं सदा हसीनों से बचाए रखा -Moeen
तू हैं मुकम्मल जवाब… मैं सवाल उलझा सा तू हैं बरसता सावन… मैं बरसों का प्यासा सा लिखा हैं तुझे मलिका प्यार की कहानी में तेरा ख़याल चलता हैं साथ सदा एक साया सा -Moeen
मुझे कर तलाश अपने प्यार की कहानी में कभी मुस्कुराहटों में कभी आँखों की रवानी में तुझे पाने के बाद…… छोड़ दी माँगनी दुआएँ तेरे सिवा और क्या चाहिए भला ज़िंदगानी में -Moeen
फ़िज़ाओं में रस घोलती तेरी ये आवाज़ हैं आँखें तेरी हकीकत हैं या फिर एक राज़ हैं सिलसिले ज़िंदगी की संगीत के हैं तुझ से चाहत की कहानी में वजूद तेरा साज़ हैं -Moeen
मिलूँगा तुझे मैं सदा अनसुलझे सवालों में वो लड़की हैं शामील मेरे सब ख़यालों में मुझे तुम अपनी मोहब्बत में फना कर दो ज़माना ढूँढेगा हमें प्यार की कहानी के हवालों में -Moeen
परिंदे होंगे तेरे शैदाई आँचल अपना उड़ा कर देख ज़िंदगी होगी हसीं लबों पर मुझे सजा कर देख बिखरा पड़ा हैं इस में हर सू ज़िक्र तेरा मेरे प्यार की कहानी तू कभी उठा कर देख -Moeen
रहने दो तुम यूँही ज़ूलफें अपनी बिखरी हुई सुनो….. कुछ कहती हैं ये हवा बहती हुई हटाया जाएगा इसे सदा ज़माने के निसाबों से मेरे इश्क़ की कहानी हैं आग दहकी हुई -Moeen
साँसों की माला टूटने तक हम वफ़ा करें काश तेरा साथ हो हर जनम में खुदा करें प्यार की कहानी का खात्मा हो ख़ुशी से तुम दीप जलाओं मुंडेर पर… हम दुआ करें -Moeen
चेहरा हैं तेरा या हैं कोई खिलता गुलाब तुझ से हैं कायम कायनात का शबाब लिखा हैं तेरी गली को जन्नत का पता और प्यार की कहानी में आँखों को शराब -Moeen
Next web story
pregnant kaise hote hai?
shayarisukun.com
swipe up for next story
शायरियां पढ़ने के लिए शुक्रिया!