Shayari Sukun Presents
by shayarisukun.com
tap screen for next slide
अगले स्लाइड के लिए स्क्रीन टैप करें
अपने दिल की बात रखने का हक हमेशा दिया जाता है.. न जाने क्यों फिर भी प्यार के रिश्तों को बदनाम किया जाता है.. -Vrushali
कभी कभी कुछ लोग बिना गलती सर झुका लेते है.. सुना है ऐसे लोग दुनिया में बदनाम से लगने लगते है.. -Sagar shayarisukun.com
नशा तो उसकी आंखों में है दोस्तों.. काजल तो यूं ही बदनाम हुआ है..! -Sagar Badnam Shayari Status shayarisukun.com
मैं हर बार तुम्हे मिलने आऊंगी तुम हर बार मेरा इंतजार करना.. हर बार प्यार में मुन्नी बदनाम होगी तुम हर बार मेरा नाम रौशन करना.. -Sagar
मुझसा अब दर्द सहेगा कौन? तेरे बाद दिल में रहेगा कौन..? बदनामी का दाग भी धुल जाएगा तेरी खातीर मगर गज़ल कहेगा कौन..? -Moeen
बेवफ़ा हो जाएंगे हम तो बदनाम हो जाएंगे.. आपके सितम सहते रहे तो सुकून से मर जायेंगे.. -Vrushali shayarisukun.com
वो साथ हो तो मेरी हर ख्वाहिश पूरी हो जाती है.. मन्नत को तो मैंने यूं ही बदनाम कर रखा है.. [Search for Shayari Sukun on Google]
मेरा दूर से ही ताकना उसे पसंद था शायद.. मोहब्बत समझकर मैं उसे बदनाम करती रही.. -Sagar shayarisukun.com
Next web story
shayarisukun.com
swipe up for next story
शायरियां पढ़ने के लिए शुक्रिया!