1) वक्त नहीं बदलता किसी की मोहब्बत के साथ.. मगर मोहब्बत अक्सर बदल जाती वक्त के साथ.. Badal Jana Shayari
2) भले प्यार हमसे न करो लेकिन तुम नहीं बदलना.. चाहें रास्ता हो कांटो भरा तुम अपनी राह से गुजरना.. -Sagar
3) कहां है वो शख्शियत जो कभी बदलती नहीं.. चलो लाते है ढूंढ कर अगर मिल जाए कही.. Pyar ka badal Jana Shayari
4) झूठी तेरी मोहब्बत में, मैं अब संभल गया.. एक अरसे बाद ना मिला जवाब, तो मैं बदल गया.. Badal Jana Shayari
5) न जाने किस तरह दिल से मेरे उतर गए.. चाहत में मेरी तुम ना जाने कब बदल गए.. Learn more on shayarisukun.com
6) जो शख्स बदल गया उसे भुला नही जाता.. और दिल में उसी का चलता रहता खाता.. Sad Badal Jana Shayari Status
7) न जाने कब करोगे तुम प्यार की मेरे कदर.. वक्त जाएगा बदल रह जाएगी बस मेरी कबर.. Shayari Photo are on Website
8) काश वो बदल जाता इतना के मुझे याद ही नहीं आता.. पहचान नहीं पाती मैं उसको काश वो इतना बदल जाता.. -Vrushali
9) दिल रो रहा हैं इतना किसे बताऊं हाल सुनने वाला जो बदल गया.. कभी था मेरे दिल में बसा हुआ उसी दिल को तोड़कर चला गया.. -Vrushali
ऐसेही हाई क्वालिटी शायरी फोटो डाउनलोड करने के लिए शायरी सुकून वेबसाइट को विजिट करिये shayarisukun.com
10) हालात देखकर ही सभी बदल जाते हैं.. जीने की जद्दोजहद में संभल जाते हैं..